HBSE सैकेण्डरी शैक्षिक की परीक्षा का परिणाम 41.10 एवं मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 26.66 रहा
click here.....
Hos Secondary Examination October - 2023 Exam Result
Secondary Examination October - 2023 Exam Result
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अक्तूबर-2023 में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से देखा जा सकता है। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 109 केन्द्रों पर 19 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2023 तक संचालित हुई थी। Hos Secondary Examination October - 2023 Exam Result
Secondary Examination October - 2023 Exam Result
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 17962 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 7382 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 9767 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 10333 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 4206 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 40.70 रही तथा 7629 प्रविष्ट छात्राओं मे से 3176 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 41.63 रही।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम 26.66 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 25142 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 6704 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 18438 परीक्षार्थियों की
-
0 टिप्पणियाँ