मानव की हर समस्या का समाधान करती है गीता

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मानव की हर समस्या का समाधान करती है गीता



सिरसा न्यूज़  अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2023 के तहत जिला स्तरीय गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में करवाई गई। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम ने की। इस अवसर पर गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी व प्राचार्य सतबीर सिंह भी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीओ गीता परिवार के अध्यक्ष राजु अरोड़ा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जीओ गीता परिवार द्वारा अष्टादश श्लोकी गीता का सामूहिक पाठ करवाया गया।


प्राचार्य सतबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गीता का पठन और पाठन सतत् रुप से करना चाहिए क्योंकि गीता कोई सामान्य ग्रन्थ नहीं है यह सार्वभौमिक, आदर्श एवं पूज्यनीय सनातन धरोहर है, गीता में हर समस्या का बखूबी समाधान है। 


इस प्रतियोगिता के तहत कनिष्ठ वर्ग मे भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास प्रथम, द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली तथा तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाई कलां रहा। श्लोकोच्चारण में कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़िया खेड़ा प्रथम, डीएवी पुलिस लाइन द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली रहा।
निबंध लेखन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ावाली प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बा कलां द्वितीय तथा नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। 



प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाई कलां प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मम्ड़कलां रानियां रहा। संवाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय कोटली रहा तथा डीएवी पुलिस लाइन द्वितीय रहा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अली मोहम्मद तृतीय स्थान पर रहा। 

पेंटिंग प्रतियोगिता में जीआरजी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां द्वितीय तथा शिवा शिक्षा सदन पोहड़का तृतीय स्थान पर रहा।


जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिओम भारद्वाज ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली सभी टीमें राज्य स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में जिला सिरसा का प्रतिनिधित्व करेंगी। सभी विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम एवं जिला नोडल अधिकारी सतबीर सिंह ने शुभकामनाएं दी तथा इन प्रतियोगिताओं को सफल कराने में सभी सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ