छत्तीसगढ़ के प्रभारी बने सचिन पायलट, यूपी कांग्रेस के प्रभारी बने अविनाश पांडे, मुकुल वासनिक बने गुजरात के प्रभारी, जितेंद्र सिंह को बनाया असम का प्रभारी।
साथ ही जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश की दी अतिरिक्त जिम्मेदारी, रणदीप सुरजेवाला को बनाया कर्नाटक का प्रभारी, कुमारी शैलजा को उत्तराखंड, दीपादास मुंशी को बनाया केरल का प्रभारी, जयराम रमेश को बनाया समन्वयक, सुखजिंदर सिंह रंधावा बने रहेंगे राजस्थान के प्रभारी, अजय माकन बने रहेंगे कांग्रेस के कोषाध्यक्ष।
देवेंद्र यादव को बनाया पंजाब का प्रभारी, मोहनप्रकाश को बनाया बिहार का प्रभारी, रमेश चेन्निथला को बनाया महाराष्ट्र का प्रभारी, चेलाकुमार को मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश की जिम्मेदारी, डॉ. अजॉय कुमार को बनाया ओड़िशा का प्रभारी, भरतसिंह सोलंकी को बनाया जम्मू-कश्मीर का प्रभारी।
राजीव शुक्ला को हिमाचल, चंडीगढ़ की जिम्मेदारी, मणिकम टेगौर को गोवा, दमन दीव एवं दादर नगर हवेली की जिम्मेदारी, गिरीश चोडनकर त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड की जिम्मेदारी, मिलिंद देवड़ा, विजय इंद्र सिंगला को बनाया संयुक्त कोषाध्यक्ष, गुरदीप सिंह सप्पल को बनाया AICC का प्रशासक प्रभारी!
0 टिप्पणियाँ