वायरल उत्तरपुस्तिका का सच : छात्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लम्बाई बताओ? का क्या उत्तर दिया जानिए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

वायरल उत्तरपुस्तिका का सच : छात्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लम्बाई बताओ? का क्या उत्तर दिया जानिए

 



आजकल के बच्चे सोशल मिडिया के माध्यम से पढाई ज्यादा कर रहे हैं जिसका नतीजा भी लोगों के सामने आ रहा है. इन दिनों एक अजय कुमार नामक छात्र की उत्तरपुस्तिका वायरल हो रही जिसको पढ़कर आपको हँसी भी आएगी और सोशल मिडिया की पढाई नतीजा भी देखने को मिलेगा. इस उत्तरपुस्तिका में दो सवालों के उत्तर दिए गए है. अजब गजब 



पहला सवाल है की कारगिल का युद्ध कब व किन-किन देशों के बीच लड़ा गया.

छात्र ने उत्तर दिया कारगिल युद्ध 1999 में हुआ  भारत और पाकिस्तान के बीच  

दुसरे प्रश्न में पूछा गया है की भारत व पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लम्बाई बताओ?

इस पर छात्र ने उत्तर दिया है

दोनों देशों के बीच सीमा हैदर है.जिसकी लम्बाई 5 फूट 6 इंच है. दोनों देशो के 

बीच इसको लेकर  लड़ाई है.   



दरअसल इन दिनों राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की राजनीति विज्ञान की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोरदार वायरल हो रही है. 


यह भी पढ़ें .....



लगातार वायरल हो रही राजनीति विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा और उसकी लंबाई के सवाल के बारे में पूछा गया. जिसका उत्तर सीमा हैदर की लंबाई 5 फीट 6 इंच लिखा गया है. 


मां ने टाइम टेबल पर लिखा, अगर दिनभर ... मां के इस अंदाज से। बच्चों को फायदा, मां की हो रही तारिफ


वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका के बारे में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है  कि विद्यालय के नाम से जिले भर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका का विद्यालय से कोई सम्बन्ध नहीं है.

 

स्कूल के रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया कि वायरल उत्तर पुस्तिका स्कूल की उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खाती है. जिस विद्यार्थी के नाम से उत्तर पुस्तिका जारी की गई है, उस विद्यार्थी की लिखी  भी वायरल उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खा रही है. आपको बता दें वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका पर राजनीति विज्ञान प्रथम टेस्ट लिखा हुआ है. पुस्तिका पर  विद्यार्थी का नाम अजय कुमार लिखा हुआ है.


यह भी देखें 

Bhojpuri Hit Song: आधी रात को आम्रपाली दुबे, निरहुआ से बोलीं- खटिया से खटिया सटईबा की ना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ