सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में विलीन, पैतृक गाँव गोगामेड़ी में किया अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में विलीन, पैतृक गाँव गोगामेड़ी में किया अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई



श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष का गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार, पुलिस प्रशासन ने रखी निगरानी, प्रदेश भर से पहुंचे समर्थक व सर्व समाज के लोग

गोगामेड़ी न्यूज़-- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र के गाँव गोगामेड़ी में वीरवार शाम को राष्ट्रीय राजपूत  करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जब सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी की पार्थिक देह गोगोमेड़ी पहुंची तब हजारों की संख्या में लोगों की आँखे नम हो गई। सर्व समाज के लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किये। सड़क के दोनों किनारे अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए राजपूत भवन लाया गया। इसके बाद गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए श्री भवानी निकेतन स्कूल और कॉलेज में रखा गया। इससे पहले जयपुर से पार्थिव देह सीकर चूरू से तारानगर, व साहवा सहित अनेक स्थानों से होते हुए गांव गोगामेड़ी पहुंची। इसके बाद सुखदेव सिंह पैतृक गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए।

बंद का असर देखने को मिला

सुखदेव सिंह की हत्या के बाद कई शहरों में आज भी बंद का असर देखने को मिला है। खासकर जिस रूट से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह रवाना हुई उन उन एरिया में भारी भीड़ सड़कों पर दिखी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन करने लगी लंबी कतारें लगी थी।  अलवर, भीलवाड़ा समेत, बारां, जयपुर समेत कई जिलों में लोगों में आक्रोश दिख रहा है।

 



श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह गुरुवार दोपहर भादरा पहुंची। यहां उनके समर्थकों व समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पैतृक गांव गोगामेड़ी में शाम को उनका दाह संस्कार किया गया। इस दौरान नारे लगाए गए तथा हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। पुलिस प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती तथा भारा जाप्ता तैनात रहा। जिले के अलावा जयपुर से भी पुलिस के आला अधिकारी भादरा व गोगामेड़ी पहुंचे तथा घटनाक्रम पर नजर रखी।

दोपहर बाद सुखदेव सिंह का शव भादरा पहुंचा। अंबेडकर चौक, मूर्ति चौक तथा सुखदेव सिंह के कार्यालय के समक्ष समर्थकों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वाहन गोगामेड़ी रवाना हुआ। उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक व नागरिक गोगामेड़ी काफिले के रूप में पहुंचे। इस दौरान लोगों में घटना को लेकर रोष नजर आया। सुखदेवसिंह शेखावत अमर रहे और हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए गए। गांव सिकरोड़ी में अजयगढ़ पैलेस में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

बाजार रहा बंद

गांव गोगामेड़ी में सभी दुकानें बन्द रही। ग्रामीणों ने सडक़ों के किनारे खड़े होकर सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनके पैतृक निवास के निकट प्रशासन ने टैंट लगवा कर पार्थिव देह को अन्तिम दर्शन के लिए रखवाया। इसके बाद दाह संस्कार कराया गया। सुखदेव सिंह के छोटे भाई दिलीप सिंह व अन्य परिवार के सदस्यों ने मुखाग्नि दी। गांव गोगामेड़ी में महिलाओं ने शोक बैठक में मृतक की पत्नी शीला शेखावत को ढांढ़स बंधाया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा,  महिपालसिंह मकराना, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, नोहर विधायक अमित चाचाण, श्रवण तंवर, नियामत अली, नाहर सिंह, एडवोकेट मदनलाल, डीईजी अजय सिंह सहित अन्य कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ