समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से गांव गुडिया खेड़ा में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से गांव गुडिया खेड़ा में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

 


नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग, हमें आंखों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न करें : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के सहयोग से गांव गुडिया खेड़ा में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

चौपटा क्षेत्र के गांव गुडियाखेड़ा में मंगलवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 700 लोगों की आंखों की जांच कर जरूरत के अनुसार दवाइयां व चश्मे वितरित किए गये। इसी के साथ 45 लोगों का आंखों के ओपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में गांवों के लोगों की आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद की जांच की गई।




ऐलनाबाद हल्का के सभी गांवों में लगाए जाएंगे नेत्रजांच शिविर
नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हल्का के सभी गांवों में नेत्रजांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए।


टीम कप्तान के सदस्य भरत सिंह बिरड़ा ने कहा कप्तान टीम मीनू बैनीवाल द्वारा नेत्रजांच शिविर में लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई करवाई गई। आंखों के मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां और 250 व्यक्तियों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर नंदलाल जिला परिषद सदस्य, रंजीत बाना, जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि जयवीर सिंह, सरपंच मंजुबाला, ब्लाक समिति प्रतिनिधि सुभाष हुड्डा, भरत सिंह बिरड़ा, सुभाष बैनीवाल तरकांवाली, बलराम कासनियां, रणजीत गोदारा, नानक गोदारा, भजनलाल, पूर्णराम, प्रेम चाहर, अमर सिंह पूनिया, जगदीश गोदारा, भाल सिंह गोदारा, जगदीश गोदारा, लीलूराम व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ