एचटेट परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित, ऐसे चैक करें अपना HTET रिजल्ट

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एचटेट परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित, ऐसे चैक करें अपना HTET रिजल्ट

 




HTET:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023  लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जोकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से उपलब्ध है। 

HTET Level-1 Exam Result 2023

HTET Level-2 Exam Result 2023

HTET Level-3 Exam Result 2023



अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक, जन्म तिथि व मोबाईल नम्बर का उपयोग करते हुए परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।



बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि इस परीक्षा में कुल 229223 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 159268 महिलाएं, 69923 पुरूष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल है, जिनकी कुल पास प्रतिशतता 13.52 रही। 

विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि  लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 15719 पुरूषों में से 4112 पुरूष एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा। 

उन्होंने आगेे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 33488 पुरूषों में से 5315 पुरूष एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल 01 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20716 पुरूषों में से 1910 पुरूष एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाएं उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा।



बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट तीनों लेवल की फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां सही पाई गई है उन सभी का शुल्क शीघ्र ही वापिस कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों से तीनों लेवल के भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्र संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम से न होने बारे कुछ प्रश्रों/उतरों(विकल्पों) के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त हुई, जिन्हें सम्बन्धित विषय-विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाया गया। जांच उपरान्त पाया गया कि कोई भी प्रश्र पाठ्यक्रम से बाहर नहीं पुछा गया था केवल भाषा भाग हिन्दी व अंगे्रजी के सभी प्रश्र व्याकरण से पूछे गए है। 

बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए बोर्ड द्वारा एचटेट के तीनों लेवल के परिणाम में भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के कुल 30 अंको में से प्राप्त अंको को छोडक़र शेष 120 अंको में से अभ्यथियों द्वारा अर्जित किए गए अंको की जो भी औसत अनुपात रही उसी औसत अनुपात आधार पर अभ्यर्थियों को भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के 30 अंको में से अंक परिणाम में दिए गए और जिन अभ्यर्थियों ने भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी (प्रश्र संख्या 31 से 60) में से औसत अनुपात से अधिक अंक प्राप्त किए गए, ऐसे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ही परिणाम में दिए गए हैं ताकि किसी भी अभ्यर्थी का किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। बोर्ड सचिव ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ