कश्मीर के दो रैपर ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी के ‘‘परिवर्तन'' को पेश करने के लिए गीत संगीत का सहारा लिया है। इसे तीन दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। सोशल मीडिया पर गाना साझा करने वालों में श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी शामिल हैं।
घई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा... यहां के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं और संगीत हमेशा कश्मीर में गूंजता रहा है... ।'' युवा गायकों ने गाने के जरिये बताया है कि कैसे घाटी के लोगों को भारतीय होने पर गर्व है। गाने के बोल हैं, ‘‘तिरंगा मेरे दिल में है, यह मेरी पहचान है। हिंदुस्तान मेरा देश हैं।''
शेख ने बताया कि इस गाने का विचार घाटी में बदली स्थिति और विकास को देखने के बाद आया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां निवासी शेख ने मीडिया से कहा, ‘‘हर कलाकार चीजों को बारीकी से देखता है। मैंने कश्मीर में स्मार्ट-सिटी, जी20 और अन्य विकास जैसे परिवर्तन देखे और यही मेरी प्रेरणा रही। मैं अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहता था।''
0 टिप्पणियाँ