हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का बढ़ाया मानदेय, अब इतना मिलेगा मानदेय

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का बढ़ाया मानदेय, अब इतना मिलेगा मानदेय



हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन सब को खुशखबरी देते हुए उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं की. 


उन्होंने मानदेय में वृद्धि के साथ रिटायरमेंट पर मिलने वाली सम्मान- राशि में बढ़ोतरी कर आंगनवाड़ी कर्मियों को त्योहारी सीजन का तोहफा दिया है.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 10 साल से अधिक नौकरी समय हो गया है उनके मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गई है. उन्हें अब 12,661 रूपए की जगह 14 हजार रूपए प्रति माह वेतन मिलेगा. वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 10 (10 वर्ष से कम सेवा) व मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता का मानदेय 11,401 रूपए से बढकर 12,500 रूपए कर दिया गया है.इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय 6,781 रूपए से बढकर 7,500 रूपए हो गया है. वहीं, रिटायरमेंट पर मिलने वाली सम्मान- राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर 1 लाख नहीं बल्कि 2 लाख रूपए की राशि मिलेगी. जबकि आंगनवाड़ी सहायिका को रिटायरमेंट पर 50 हजार की बजाय 1 लाख रुपए की सम्मान- राशि दी जाएगी.सीएम ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का सालाना वर्दी भत्ता 800 रूपए से बढाकर 1500 रूपए किया गया है. वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पदोन्नति के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव के सरकारी स्कूलों में 4000 नई बाल वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी.



आंगनवाड़ी कर्मियों को बड़ी सौगात देने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद पूरे देश में सबसे ज्यादा मानदेय हुआ हरियाणा की आंगनवाडी कर्मियों का हो गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ