श्री बालाजी स्कूल कागदाना में खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमों के खिलाडियों को पदक देकर किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

श्री बालाजी स्कूल कागदाना में खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमों के खिलाडियों को पदक देकर किया सम्मानित



श्री बालाजी स्कूल कागदाना में खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेता टीमों के खिलाडियों  को पदक देकर किया सम्मानित 

चौपटा। श्री बालाजी स्कूल कागदाना में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता धूमधाम से संपन्न हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन चारों हाउस के बीच क्रिकेट व डोज बॉल के रोमांचक मुकाबले हुए।

प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम के सदस्यों को स्वर्ण पदक व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।


तीसरे दिन डोज बॉल का पहला मैच आजाद हाऊस व लक्ष्मी हाऊस की जूनियर गर्ल्स के बीच हुआ। टीम की कप्तान समृद्धि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आजाद हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 - 7 से जीत हासिल की। दूसरा डोज बॉल मैच आजाद हाउस व बॉस हाऊस की सीनियर गर्ल्स के बीच रहा। दोनों ही टीमों में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें बॉस हाऊस ने आजाद हाऊस को 11 - 10 से मात दी। बॉस हाउस के टीम की कप्तान कोमल ने बढ़िया प्रदर्शन किया। बॉस हाउस की सुधा, तिनिका व विशाखा का प्रदर्शन भी देखने लायक था।
इसके बाद भगत हाउस व बॉस हाउस के जूनियर बॉयज का क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें भगत हाऊस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपनी झोली में डाला। भगत हाउस के दुष्यंत बैनीवाल ने शानदार प्रदर्शन किया तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।


तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का अंतिम दिन भी उत्साह भरा रहा और पूरे दिन बच्चों की तालियों से श्री बाला जी स्कूल का प्रांगण गूंजता रहा। बच्चों का हौसला देखने लायक था। 


प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम के सदस्यों को स्वर्ण पदक व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बॉस हाउस के उत्तम प्रदर्शन के कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया तथा उनके हाउस की इंचार्ज सोनू वर्मा व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।

 श्री बाला जी परिवार के सभी अध्यापकों ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर सन्दीप बैनीवाल, श्याम सिंह राजपूत, सरोज भांभू, रमेश कुमार, रमनदीप सहारण, नीतू राजपूत, सोनू वर्मा, गुरसिमरन सुनेजा व प्रियंका शर्मा आदि शिक्षकवृन्द मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ