राजस्थान विधानसभा चुनाव : आज सायं 6 बजे प्रचार होगा समाप्त, मतदान से 48 घंटे पहले रैली, जनसभाओं पर रहेगी रोक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव : आज सायं 6 बजे प्रचार होगा समाप्त, मतदान से 48 घंटे पहले रैली, जनसभाओं पर रहेगी रोक




राजस्थान विधानसभा चुनाव : 23 नवम्बर को सायं 6 बजे प्रचार होगा समाप्त, मतदान से 48 घंटे पहले रैली, जनसभाओं पर रहेगी रोक


हनुमानगढ़, 22 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान 25 नवम्बर को मतदान दिवस समाप्ति समय से 48 घंटे पूर्व 23 नवम्बर को सायं 6 बजे प्रचार समाप्त हो जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रचार समाप्ति के पश्चात कोई राजनैतिक दल या उम्मीदवार किसी प्रकार की रैली, जनसभाएं व प्रचार नहीं कर सकेंगे।


जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूक्मणि रियार ने बताया कि 25 नवम्बर 2023 को विधानसभा नोहर, भादरा, संगरिया, हनुमानगढ़ व पीलीबंगा में प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों को निर्धारित रवानगी स्थानों से 24 नवम्बर 2023 को रवानगी दी जायेगी। 24 नवम्बर को सभी मतदान दल अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ