राजस्थान चुनाव 2023 : हनुमानगढ़ जिले में 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

Advertisement

6/recent/ticker-posts

राजस्थान चुनाव 2023 : हनुमानगढ़ जिले में 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द



राजस्थान चुनाव 2023  हनुमानगढ जिले की खबर : विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के 2 उम्मीदवारों सहित 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

 

हनुमानगढ़, 7 नवंबर। जिले में विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 6 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए । मंगलवार को नामांकित पत्रों कि संविक्षा की गई। जिसमें त्रुटियों की वजह से जिले कि पांचों विधानसभाओ में 11 नामांकन पत्र खारिज किए गए है । भादरा में नामांकित सभी 16 नामांकन पत्र को स्वीकृत किया गया है ।

 

नोहर में 10 प्रत्याशियों में से बीजेपी के प्रत्याशी श्रीमती मैना देवी का नामांकन खारिज किया गया है, 9 नामांकन स्वीकृत किए गए है । पीलीबंगा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री पोखर राम का नामांकन खारिज कर, 8 नामांकन पत्रों में से 7 स्वीकृत किए गए है । संगरिया विधानसभा में 21 नामांकन पत्रों में से 4 खारिज, 17 स्वीकृत किए गए है। संगरिया विधानसभा में अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी के श्री राजेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के श्री हरदीप सिंह, निर्दलीय श्रीमती राजविंद्र कौर, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री धर्मपाल के नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है ।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हनुमानगढ़ विधानसभा में 22 नामांकन पत्रों में से 5 नामांकन पत्र खारिज किए गए है और 17 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए है । खारिज होने वाले नामांकन पत्रों में आम आदमी पार्टी से श्री गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय जनता सेना से श्री साहिल, जनता कांग्रेस से श्री विनोद कुमार, भारतीय जनता पार्टी से श्री विकास, भारतीय जनता पार्टी के ही प्रत्याशी श्री सावन कुमार पाईवाल का नामांकन खारिज किया गया है ।

 

नोहर और भादरा विधानसभा में जनरल ऑब्जर्वर डॉ. तारिक थोमस नियुक्त

 

हनुमानगढ़/नोहर, 7 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डा. तारिक थॉमस (IAS) को जनरल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जो कि नोहर एवं भादरा दोनो विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन पर्यवेक्षण करेंगे।

 

नोहर व भादरा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के संबंध में किसी शिकायत हेतु जनरल ऑब्जर्वर से उनके मोबाईल नम्बर 63775-19958 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा दोपहर पूर्व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भादरा एवं दोपहर पश्चात् पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नोहर में व्यक्तिशः मिल सकतें है ।


rajasthan chunav,hanumangarh news,hanumangarh,rajasthan chunav 2023,hanumangarh latest news,hanumangarh news update,rajasthan chunav kab hai,hanumangarh crime news,hanumangarh police,cp joshi hanumangarh,hanumangarh top news,hanumangarh news live,rawatsar hanumangarh,cp joshi in hanumangarh,hanumangarh news today,hanumangarh local news,hanumangarh nohar news,hanumangarh rajasthan,jhalko hanumangarh news,vasundhara raje hanumangarh


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ