HTET 2023: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आवेदन शुरू

Advertisement

6/recent/ticker-posts

HTET 2023: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आवेदन शुरू



हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन आज से हुए लाईव

भिवानी, 30 अक्तूबर, 2023 :      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।


02 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 03 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (Information Bulletin) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।



इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in  पर दिए गए लिंक के माध्यम से 30 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2023 (रात्रि 12:00 बजे) तक कर सकते हैं।



उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हेतु अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 1000/-रूपये, दो लेवलों के लिए 1800/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 



इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित तथा दिव्यांग अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 500/-रूपये, दो लेवलों के लिए 900/-रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 1200/-रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ