आजादी के अमृत महोत्सव तथा 'मेरी माटी-मेरा देश' के समापन समारोह के लिए सिरसा से दिल्ली पहुंचे कलश यात्री

Advertisement

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव तथा 'मेरी माटी-मेरा देश' के समापन समारोह के लिए सिरसा से दिल्ली पहुंचे कलश यात्री



आजादी के अमृत महोत्सव तथा 'मेरी माटी-मेरा देश' के समापन समारोह के लिए सिरसा से दिल्ली पहुंचे कलश यात्री

सिरसा, 31 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव तथा 'मेरी माटी-मेरा देश' के समापन समारोह के लिए सिरसा से दिल्ली पहुंचे कलश यात्रियों ने कर्तव्य पथ पर विजय चौक के निकट समारोह स्थल पर रखे 'भारत कलश' में अपने-अपने क्षेत्र के अमृत कलश की मिट्टी डालकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारतÓ की भावना को मजबूत किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला सिरसा से 12 कलश में अपने क्षेत्र की मिट्टी लेकर कलश यात्री दिल्ली पहुंचे हैं। मेरी माटी-मेरा देश के राष्ट्रव्यापी अभियान व आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए जिला सिरसा के सभी सातों ब्लाकों, नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगर पालिका रानियां, ऐलनाबाद व कालांवाली के अमृत कलश यात्रियों ने कर्तव्य पथ पर देशभक्ति के गीतों और अपने प्रदेशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत की विविधता में एकता का असली स्वरूप प्रस्तुत किया। सभी कलश यात्रियों में उत्साह व जोश दिखाई दिया और वे गर्मजोशी के साथ 'भारत माता की जय' के जयकारे लगा रहे थे।  इस नजारे में युवाओं का जोश इस कद्र था कि वे एक हरियाणा-एक हरियाणवी तथा भारत माता के जयघोष करते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ