कुम्हारिया के सती दादी मन्दिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन कर सती दादी की महिमा का किया गुणगान, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक व मांगी मन्नतें

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुम्हारिया के सती दादी मन्दिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन कर सती दादी की महिमा का किया गुणगान, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक व मांगी मन्नतें




कुम्हारिया के सती दादी मन्दिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन कर सती दादी की महिमा का किया गुणगान, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक व मांगी मन्नतें


चोपटा- गांव कुम्हारिया के सती दादी मंदिर में बुधवार को आसोज शुदी चतुर्थी को हजारों श्रद्धालुओं ने सती दादी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया व मन्नत मांगी। 



मन्दिर परिसर में विशाल मेला लगा व सती दादी सेवा समिति कुम्हारिया के तत्वावधान में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इसमेेंं भजन गायकों ने भजनों द्वारा सतीदादी की महिमा का गुणगान किया। व सुन्दर झांकी निकाल कर हजारों की संख्या में आए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मन्दिर में हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। 


हरियाणा-राजस्थान सीमा स्थित गांव कुम्हारिया में सती दादी मंदिर में शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मेला लगता है। सती दादी की प्रतिमा के सामने धोक लगााने के लिए दूर-दूर से बङी संख्या मे श्रद्धालु आते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक होती है। मन्नत  पूरी होने पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद चढाया जाता है। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लग गई थी, उँट गाङियों, ट्रैक्टरों, जीपों व अन्य वाहनों में सवार होकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। इसमें महिलाओं और बच्चों ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया।



 मन्दिर परिसर में लगी स्टालों पर महिलाओं ने मनिहारी का सामान व बर्तनों कि खरीददारी की तथा बच्चों ने खिलौने खरीदे।  मन्दिर में  हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। भंडारा लगाकर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया। मंदिर में प्रसाद के रूप में दूध, घी, पतासे, नमक, झाङू, चुनरी व चूङियाँ आदि चढाए। 





सतीदादी मन्दिर में आयोजित वार्षिक जागरण में सबसे पहले सतीदादी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया गया। भजन गायक पवन राठौड़ व संदीप जाखड़ के साथ गायकों ने गणेश वन्दना व सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इनके  द्वारा गाए भजन मेरी दादी सोया भाग जगावे गी... मैया तेरी शरण में आए अब तू जाने तेेरो काम जाने ...और भजन दादी सती आ ज्या म्हानै दर्श दिखा ज्या ..पर श्रोता झूम उठे। इसके अलावा   ने ओ मैया तेरी महिमा अपरम्पार.... व आ जा मां शेरावाली...भजन सुनाया। गायक पवन राठौड़ के गाए भजन थ्यारै गांम की माटी म्हानै भा गई... पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाई।  इसी बीच भगवान शिव पार्वती  पर झांकी निकाली गई। सुन्दर झांकी ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। 




इस मौके पर  पुजारी रघुवीर  शर्मा, सतीदादी  जन सेवा समिति के सदस्य राजकुमार सिहाग,, साहब राम न्यौल, पृथ्वी सिंह, महेन्द्र सिंह  सहित हजारों सती दादी के भक्त उपस्थित थे। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। मेले में व्यवस्था ग्रामीणों व श्री महारानी सती दादी सेवा समिति कुम्हारिया  द्वारा कि गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ