खुशबू, पूजा, सिमरन व पूनम की मेहंदी को सभी ने सराहा, केआरएम महिला कालेज जमाल में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खुशबू, पूजा, सिमरन व पूनम की मेहंदी को सभी ने सराहा, केआरएम महिला कालेज जमाल में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित



खुशबू, पूजा, सिमरन व पूनम की मेहंदी को सभी ने सराहा, केआरएम महिला कालेज जमाल में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित choptaplus


चोपटा प्लस न्यूज़ (9896737050)  क्षेत्र की महत्वपूर्ण ख़बरों को जानने के लिए क्लिक करें  https://www.choptaplus.com/


चौ.कुरड़ाराम महिला कॉलेज जमाल में करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने भाग लिया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें खुशबू प्रथम, पूजा दूसरे व सिमरन तथा पूनम तीसरे स्थान पर रही। 


सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी कविता रानी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। choptaplus यह जानकारी देते हुए डॉ जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि छात्राओं में काफी उत्पाह देखने को मिला। 


मेहंदी लगाने की कला को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे थे छात्राएँ विद्यार्थी न होकर व्यावसायिक कलाकार हो। छात्राओं की कला का मूल्यांकन करने के लिए प्रो. कविता, पुष्षा और प्रियंका ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। 


निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार खूशबू प्रथम, पूजा द्वितीय और सिमरन व पूनम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली  छात्राओं को महाविद्यालय के निदेशक वैदप्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 


इस अवसर पर कॉलेज संचालक  राजेश कुमार, प्राचार्य  सुरेश बैनिवाल, डॉ. जयवीर जाखड़, प्रो. सुनीता, सुशीला, लक्ष्मी, कविता, राकेश रानी, कविता रानी, प्रियंका, कृष्णा, किरण, कविता, सोनिया, राम, सविता, नवीन कुमार, दलवीर, अजय कुमार मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ