कागदाना पैक्स चुनाव: कौन जीता कौन हारा, किसको कितने वोट मिले जानिए पूरी जानकारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कागदाना पैक्स चुनाव: कौन जीता कौन हारा, किसको कितने वोट मिले जानिए पूरी जानकारी



दी कागदाना  बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड कागदाना (पैक्स) के प्रबंधन कमेटी सदस्य के चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया google news




चौपटा। दी कागदाना  बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड कागदाना (पैक्स) के प्रबंधन कमेटी सदस्य (डायरेक्टर) के चुनाव में 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिनमें से 10 प्रत्याशीयों ने जीत हासिल की।  जिनमें कृष्ण कुमार चाहरवाला, जय सिंह कुम्हारिया, नवीन कुमार कागदाना, पृथ्वी सिंह राजपुरा साहनी,  रामकुमार बैरड़, कुम्हारिया, रितु कुम्हारिया, रोहतास उर्फ धोलू सहारण कागदाना, सुभाष चंद्र जोगीवाला, सुमित्रा जसानियां, हरदत पूनिया खेड़ी को डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किया गया। 






यह चुनाव सहायक रजिस्टर सहकारी समितियां सिरसा संजीव शर्मा, कागदाना पैक्स प्रबंधक सतवीर श्योराण, इंस्पेक्टर नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार और सब इंस्पेक्टर रामफल और लिपिक रामदत्त शर्मा  की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुए। यह जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि मतदान में 2364 लोगों ने मतदान किया । जिनमें में 18 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाले 10 उम्मीदवारों को डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किया गया। google news


सबसे ज्यादा 336 वोट नवीन कुमार पुत्र राजेंद्र कागदाना कृषक सामान्य वर्ग को मिले। इसके अलावा कृष्ण कुमार चाहरवाला को 315,  जय सिंह कुम्हारिया पिछड़ा वर्ग को 31, पृथ्वी सिंह राजपुरा साहनी गैर कृषक अनुसूचित जाति को 103 मत मिले, रामकुमार बैरड़, कुम्हारिया 189, रितु कुम्हारिया को सर्वसम्मति से चुना गया,   रोहतास उर्फ धोलू सहारण कागदाना को 209,  सुभाष चंद्र जोगीवाला को 260,  हरदत पूनिया खेड़ी को 236 मत मिले, सुमित्रा जसानियां को महिला गैर कृषक वर्ग में डायरेक्टर निर्वाचित घोषित की गई।


इसके अलावा कुतन सिंह को 9, कृष्ण कुमार पुत्र नरसिंह को 5, नरेश कुमार को 75, पहलवान को 137, बलवीर को 121, भगतराम 133,  विजय कुमार को 6, संदीप कुमार को 186 मत मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ