रेसिपी प्रतियोगिता में शकुंतला शक्कर मंदोरी रही प्रथम, भारत की नारियां पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही : सरपंच संतोष बैनीवाल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

रेसिपी प्रतियोगिता में शकुंतला शक्कर मंदोरी रही प्रथम, भारत की नारियां पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही : सरपंच संतोष बैनीवाल



महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने शिरकत की


चौपटा | महिला एवं बाल विकास विभाग नाथूसरी चौपटा द्वारा बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी कलां में छठे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह और सरपंच संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने शिरकत की। 
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। 


कार्यक्रम शुभारंभ पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। भारत की नारियां पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। 




ये रहे परिणाम
महिलाओं को रेसिपी प्रतियोगिता में शक्कर मंदोरी की शकुंतला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं जोधकां की अनीता ने द्वितीय व कुतियाना की सरोजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. स्लोगन प्रतियोगिता में मंजू बाला रुपाणा गंजा ने प्रथम, कमला नाथूसरी ने द्वितीय व रीना रानी नाथूसरी कलां ने तीसरा स्थान हासिल किया. 



इसके अलावा कार्यक्रम में आउट ऑफ़ वेस्ट मटेरियल प्रतियोगिता, प्ले स्कूल कॉर्नर प्रदर्शनी, पोषण मटकी प्रदर्शनी, मेरी माटी मेरा देश प्रदर्शनी, पौधारोपण व अन्नप्राशन आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई व उन्हें उचित आहार के बारे में जानकारी दी गई. मेरी माटी मेरा देश प्रदर्शनी में बीडीपीओ सहित क्षेत्र के सरपंचों ने भाग लिया. 


विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूनम, सुपरवाइजर हरजीत कौर, सुशीला कंबोज, अनु कागदाना,  सुनीता, हनुमान, मोनिका, अंजना, मनदीप, मंजू, चिन्ना गोयल सहित कई आंगनबाड़ी कर्मी व क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया।


फोटो।  महिलाओं को सम्मानित करती कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह व सरपंच संतोष बैनीवाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ