नाथुसरी चौपटा में किसान मेला 5 को, वितरित की जाएंगी सरसों के बीज की थैलियां, क्लिक करें और जानें पूरी जानकारी

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथुसरी चौपटा में किसान मेला 5 को, वितरित की जाएंगी सरसों के बीज की थैलियां, क्लिक करें और जानें पूरी जानकारी

  









किसान मेला न्यूज । नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में कृषि विभाग की तरफ से 5 अक्टूबर वीरवार को किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें किसानों को फसलों की जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही सरसों का बीज मुफ्त वितरीत किया जाएगा। 



यह जानकारी देते हुए कृषि विकास अधिकारी डॉ शैलेंद्र सहारण ने बताया कि 5 अक्टूबर 2023 वीरवार को कृषि विभाग नाथूसरी चोपटा की तरफ से नाथूसरी चौपटा अनाज मंडी में  एक किसान मेले का अयोजन किया जाना है मेले में भाग लेने वाले सभी किसानों को खरीफ व रबी फसल की जानकारी दी जायेगी इसके आलावा सभी किसान साथियों को एक एक थैली बीज वितरित किया जाएगा। 



इसके लिए किसान साथी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आए एक किसान को एक थैली सरसो की बीज की दी जायेगी सरसों हिसार कृषि विश्वविद्यालय RH-725 दी जायेगी। मेले का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा मेले में पहुंचने वाले किसान को एक टोकन दिया जाएगा टोकन के आधार पर बीज वितरित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ