हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के धार्मिक एवं पवित्र स्थल गोगामेडी क्षेत्र स्थित गोरखटीला में गुरु गोरखनाथ धूणा प्रन्यास समिति मंदिर में चढ़ावे के 45 लाख रुपए चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। गोरखनाथ धूणा प्रन्यास समिति ने गोगामेडी थाने में मामला दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
हरियाणा और राजस्थान की ख़बरें जानने के लिए इस नीली लाइन पर क्लिक करें
गौरतलाप है कि धार्मिक एवं पवित्र स्थल गोगामेड़ी से मात्र 2 किलोमीटर दूर गोरख टीला में गुरु गोरखनाथ धूणा प्रन्यास समिति मंदिर बना हुआ है वहां पर यूं तो पूरे वर्ष भी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन भादो मास में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोगामेड़ी मंदिर में जाहरवीर गोगा जी की समाधि पर पूजा अर्चना करते हैं और वहां से पूजा अर्चना करने के बाद गोगाना स्थित गुरु गोरखनाथ के धूणे पर नमन कर चढ़ावा चढ़ाया जाता है ।
जानिए डिटॉक्स गोभी सूप बनाने की साधारण रेसिपी, Know the simple recipe for making detox cabbage soup
वर्तमान में
गोगामेड़ी के सरपंच रूपनाथ समिति की कमान संभाले हुए हैं इसी बीच एक बड़ी खबर यह
आई है कि धूणा प्रन्यास समिति मंदिर में आए चढ़ने के रूपों में से 40 से 45 लख
रुपए चोरी हो गई है । समिति की तरफ से गोगामेडी थाना में चोरी का मामला दर्ज
करवाया गया है गोगामेडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पढ़िए गोगामेड़ी थाने
में लिखी एफआईआर
प्रमाणित किया जाता है कि आज दिनांक 04.10.2023 के वक्त 05.04 पीएम पर श्री पवन कुमार पुत्र मणीशंकर जाति ब्राहम्ण उम्र 52 साल पेशा मुनीम निवासी रामगढ हाल मुनीव गोरखटीला प्रन्यास ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट बदीमजमून प्रार्थना पत्र सेवा में, श्रीमान थानाधिकारी महोदय, पुलिस थाना गोगामेडी जिला हनुमानगढ विषय - मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने बाबत।
महोदय, उपर्युक्त विषय के संदर्भ में मुझ प्रार्थी पवन पारीक पुत्र श्री मणिशंकर जाति ब्राहमण उम्र 52 साल निवासी रामगढ हाल मुनीम गोरखटीला प्रन्यास का निवेदन है कि मंदिर धूणा गोरखटिला प्रन्यास में दिनांक 31.08.2023 से 29.09.2023 तक भाद्रपद माह का मेला था, जिस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर और गौशाला के लिए जो दान किया जाता था, उसकी अनुमानित गिनती कर थैलों में भरकर मंदिर के अंदर के आफिस में रख देते थे। रूपयों का पूर्ण हिसाब किताब मंदिर में चल रहे मेला के समापन के बाद किया जाता है। उक्त ऑफिस के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और ऑफिस की देखरेख हेतु कृष्णा पुत्र शरण कामत निवासी जानकीनगर पुलिस थाना लगनियां जिला मधुबनी बिहार को रखा हुआ है।
रूपयों का भण्डार गृह और ऑफिस कृष्णा की ही देखरेख में है। इसके अलावा ऑफिस में कृष्णा के पास गौरव उर्फ गोलू निवासी दिल्ली का भी आना जाना है, जो पहले मंदिर में काम करता था। सीसीटीवी कैमरों की देखरेख का काम विक्रम पुत्र सुरेश कुमार मेघवाल निवासी उज्जलवास करता है। कल दिनांक 03.10.2023 को मैंने और कमेटी के सदस्यों ने दान के रूपयों का हिसाब किताब करने के लिए रूपये गिनती करने हेतु ऑफिस खोला तो ऑफिस में रखे रूपयों के थैले उलट पुलट पड़े थे, हमें गड़बड़ी की आंशका होने पर मंदिर के महंत रूपनाथ जी को बताया और बाद में रूप्यों की गिनती की तो अनुमानित रूपयों से करीब 40-45 लाख रूपये नगदी कम मिले। हमने ऑफिस की देखरेख में नियुक्त कृष्णा से पूछताछ की तो वो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
तब हमने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया तो दिनांक 10.09.2023 को सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग बंद थी, जबकि मेले के दौरान मंदिर में 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहती है और बाहरी हस्तक्षेप के बिना सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग बंद नहीं की जा सकती। हमने सीसीटीवी कैमरा संचालक विक्रम से पूछा तो विक्रम ने पहले तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में विक्रम ने हमें बताया कि उसने कृष्णा और गौरव उर्फ गोलू के कहने से सीसीटीवी कैमरे बंद किये थे और इस दौरान कृष्णा और गौरव उर्फ गोलू मंदिर के ऑफिस में से कुल तीन बार रूपये चोरी कर ले गये थे। कल शाम से गौरव उर्फ गोलू भी गायब है।
गोरखटिला प्रन्यास में काम करने वाले कृष्णा पुत्र शरण कामत निवासी जानकीनगर पुलिस थाना लगनियां जिला मधुबनी बिहार, विक्रम पुत्र सुरेश कुमार मेघवाल निवासी उज्जलवास और गौरव उर्फ गोलू निवासी दिल्ली ने मिलकर मंदिर के ऑफिस में रखे दान के रूपयों में से करीबन 40-45 लाख रूपये चोरी किये है। जिसकी पूर्ण जानकारी हम ट्रस्ट का हिसाब मिलाकर आपको अवगत करवा देगें।
अतः रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें। दिनांक 04.10.2023 एसडी पवन प्रार्थी पवन पारीक पुत्र श्री मणिशंकर निवासी रामगढ हाल मुनीम गोरखटीला प्रन्यास मो० न० 6375027683 पेश की रिपार्ट के मजमून से मामला जुर्म धारा 380,381,34 भादस का वकू मे आना पाया जाने पर अभियोग दर्ज कर तपतीश मन थानाधिकारी द्वारा शुरू हुई सीसीटीएनएस में प्रविष्टी करने पर जारी एफआईआर क्रमांक पृथक से अंकित किया जावेगा। एसआर प्रतिया नियमानुसार जारी की गई।
Gogamedi Mela : गोगामेड़ी मेले के लिए इस बार चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जाने पूरी जानकारी.....
0 टिप्पणियाँ