sirsa news : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी के जीवन में स्टेमिना, स्ट्रेंथ और धैर्य बेहद जरूरी हैं और ये गुण व्यक्ति को हर कदम पर आगे बढने में सहायता करते है।
व्यक्ति की खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें।
बुधवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। आयोजित वॉलीवॉल, खो-खो, कबडï्डी, शॉटपुट, एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं में खंड स्तर पर विजेता 600 खिलाडिय़ों (लडक़े व लड़कियां) ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, नगराधीश अजय सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित गांवों के सरपंच व खिलाड़ी मौजूद थे।
उपायुक्त ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई खेल अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं खेलों में बड़ी रुची लेते हैं और स्कूल के समय वे राष्टï्रीय स्तर पर तीरंदाजी में हरियाणा का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा सबसे जटिल समस्या है ओर खेल नशे से दूर रखने में बेहद कारगर हैं।
नशा को खत्म करना हम सबकी
नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने
स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए। स्वयं भी नशे से दूर रहें
और दूसरों को भी इससे दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि खेल व्यक्ति को नशा व अन्य विकृतियों से दूर रखने में मदद करते है। उन्होंने खिलाडिय़ों ने कहा कि वे पूरी तनमनयता से खेलें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिला खेल
एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि उपायुक्त पार्थ गुप्ता व
अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने जिला स्तरीय ग्रामीण खेल
प्रतियोगिताओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
100 मीटर दौड़ के
विजेताओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित 100 मीटर की लडक़े व लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, 100 मीटर दौड़ (लडक़े) में खंड नाथूसरी चौपटा से राकेश प्रथम ने प्रथम व खंड रानियां से रवि ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ (लड़कियां) में खंड सिरसा से कशिश ने प्रथम व खंड ऐलनाबाद से पूजा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विजेताओं को मैडेल पहना कर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ