UGC CSIR NET JRF 2023 : कागदाना की बेटी पूजा देहड़ू ने नेट जेआरएफ परीक्षा में हासिल की 22 वीं रैंक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

UGC CSIR NET JRF 2023 : कागदाना की बेटी पूजा देहड़ू ने नेट जेआरएफ परीक्षा में हासिल की 22 वीं रैंक



Kagdana sirsa news

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कागदाना की होनहार बेटी पूजा पुत्री संत लाल देहड़ू ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। NCM SCHOOL एनसीएम स्कूल कागदाना की पूर्व  छात्रा पूजा देहड़ू ने यूजीसी सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में 22 वीं रैंक हासिल की। एमसीएम स्कूल कागदाना की पूर्व छात्रा पूजा देहड़ू का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। UGC CSIRS NET JRF 2023, pooja, kagdana

पूजा के पिता  संत लाल जी देहडु पेशे से निजी विद्यालय में अध्यापक हैं। तथा खेती भी करते हैं। पूजा की स्कूली शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एनसीएम सीनियर सेकेंडरी कागदाना से हुई  पूजा पहली कक्षा से लेकर के 12वीं तक निजी स्कूल में पढ़ी। पूजा शुरू से ही एक होनहार छात्र रही है हर चीज को जानने की पूजा के अंदर हमेशा उत्सुकता बनी रहती थी। हर विषय को गहराई से पढ़ना हर अध्यापक से उनके विषय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी लेना तथा बहुत ही गहराई से प्रश्नों को पूछना यह स्कूली स्तर पर पूजा की विशेषता रही थी। 

मार्च 2018 में पूजा ने विज्ञान संकाय से 12वीं की परीक्षा पास की 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लेकर  स्कूल का और माता-पिता का नाम रोशन किया था स्कूली स्तर पर ही पूजा के व्यक्तित्व से यह साफ स्पष्ट नजर आता था कि वह एक दिन अवश्य किसी उच्च मुकाम को प्राप्त करेगी इस कामयाबी के पीछे पूजा ने सारा श्रेय अपनी परिवार को दिया । संत लाल सामान्य परिवार से होते हुए भी उन्होंने अपनी बच्ची की अच्छी तरह से परवरिश है और उनकी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखा है क्योंकि संत लाल लाल को शुरू से ही पता था कि उनकी बेटी एक होनहार बची है और वह जीवन में अवश्य कामयाब होगी। 

यह जानकारी देते हुए अध्यापक बंशीलाल ने बताया कि   छात्रा पूजा पुत्री  संत लाल देहड़ू गांव कागदाना ने मार्च 2018 में एनसीएम  स्कूल से विज्ञान संकाय से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद पूजा ने सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया। यहां से बीएससी करने के बाद पूजा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की एसकेडी विश्वविद्यालय की एमएससी जूलॉजी में दाखिला लिया। 

हाल ही में पूजा ने M sc. एमएससी जूलॉजी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी और जून 2023 में जैसे ही सीएसआईआरएस ने नेट परीक्षा का आयोजन किया । पूजा ने  हाल ही UGC CSIR NET JRF 2023 जून में परीक्षा दी. 31  जुलाई 2023 को पूजा का यूजीसी ने रिजल्ट घोषित किया। इसमें पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर नेट जेआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 22 वीं रैंक हासिल की। जैसे ही रिजल्ट result का पता चला पूजा के पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई ।  पूजा और उनके पिता  संत लाल  का सुबह स्कूल प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया।

स्कूल प्रबंधक समिति ने पूजा को माला और पगड़ी पहना कर के सम्मानित किया । स्कूल प्रबंधक समिति ने पूजा का मुंह मीठा करवाया ।जब स्कूल प्राचार्य  संजीव पूनिया ने पूजा ने बधाई दी। पूजा का कहना है कि अनुसंधान क्षेत्र में आगे बढ़ना है और पूजा ने विशेष तौर से इस कामयाबी का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया  । स्कूल प्रबंधक समिति भी इस उपलब्धि पर बहुत ज्यादा खुश हुए और पूजा को जीवन में आगे इसी तरीके से बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य संजीव कुमार पूनिया,  निदेशक  सुभाष जाखड़, प्रबंधक निदेशक  राजेंद्र सिंह, सह निदेशक  श्रीमती सुनीता जाखड़ ने पूजा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  राम कुमार, संतलाल, रविंद्र, रविंद्र, राकेश सर बलवंत, दिनेश, गौरव, सचिन, संजीव, रवि,अनिल सर योगेश, रिछपाल, विकास, शांति, मंजू, मनेश, सुमन मैम, कांता मैम, उमा मैम, मधु मैम, रेनू मैम, सुनीता मैम, नीतू मैम, राजकुमारी मैम, सानिया मैम, आशिया मैम, नीलम मैम, नेहा मैम, अंजू मैम, रेखा मैडम, मंजू मैडम आदि मौजूद रहे ।



 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ