चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विधार्थियों को सितंबर माह में एक विशेष परीक्षा का अवसर प्रदान किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस विशेष परीक्षा के माध्यम से वह विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे जो किसी कारणवस सेमेस्टर परीक्षा नहीं दे पाए थे या उनका किसी पेपर में रीअपीयर आया हुआ है और मर्सी चांस के दौरान भी परीक्षा नहीं दे पाए।
प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन विद्यार्थियों को 28 अगस्त 2023 तक निर्धारित फीस के साथ परीक्षा फॉर्म रिजल्ट ब्रांच में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस स्पेशल एग्जाम की डेट शीट शीघ्र जारी कर दी जाएगी और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ