सिरसा जिले के किसानों को जल्दी मिलेगा बीमा क्लेम, कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान, क्लिक करें पूरी जानकारी पढ़ें

Advertisement

6/recent/ticker-posts

सिरसा जिले के किसानों को जल्दी मिलेगा बीमा क्लेम, कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान, क्लिक करें पूरी जानकारी पढ़ें

चंडीगढ ब्रेकिंग

सिरसा जिले के किसानों की फ़सल के मुआवजे का मामला


हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दी जानकारी


सिरसा जिले के किसानों के मुआवजे का मामला कृषि विभाग की राज्य स्तरीय टेक्निकल कमेटी के पास चला गया था


इस मामले में हरियाणा सरकार ने किसानों की पैरवी मजबूती से करके उनके हक में फैसला किया था 



इसके बाद बीमा कंपनी इस मामले में केंद्रीय कृषि विभाग 

 की (TAC) टेक्निकल एडवाइजर कमेटी में चली गई


इस मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत करके उनके सामने किसानों का पक्ष रखा और पैरवी की* 


केंद्रीय कृषि मंत्री के हस्तेक्षप के बाद बीमा कम्पनियों की दलील में केंद्र की TAC ने मामले में बीते वीरवार को सुनवाई की है


*जेपी दलाल ने कहा हरियाणा सरकार ने इस मामले में हर जगह यानि हरियाणा में भी और केंद्र की TAC के सामने जोरदार तरीके से किसानों का पक्ष रखा है* 


जेपी दलाल ने कहा अब TAC को इसमें अपना अंतिम फैसला देना है


केंद्र की TAC से हरियाणा के हक में ही फैसला आएगा चूंकि सरकार को ने लगातार किसानों की पैरवी की है-- जेपी दलाल


*सिरसा जिले का लंबित मुआवजा अगले सप्ताह में किसानों को मिलेगा-- जेपी दलाल*


*जेपी दलाल ने कहा सिरसा जिले के किसानों के मुआवजे में बीमा कंपनी के कमेटी में चले जाने से और टेक्निकल कारण से देरी हुई है*


सिरसा जिले के किसानों को अब जल्द मुआवजा मिलेगा-- जेपी दलाल 


जेपी दलाल ने सिरसा जिले के नारायण खेड़ा गांव में टंकी पर चढ़े किसानों से की अपील


किसान भाई किसी के बहकावे में ना आएं और उनको मुआवजा जल्द मिलने जा रहा है


जेपी दलाल ने कहा हरियाणा सरकार किसानों की हितेषी है और पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है


सिरसा जिले के नारायण खेड़ा गांव में 4 किसान करीब 1 सप्ताह से टंकी पर चढ़े हुए हैं और नीचे किसानों का आंदोलन चल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ