पेयजल और नहरी पानी की कमी को लेकर जमाल जलघर की टंकी पर चढ़े दो ग्रामीणों को आठवें दिन सम्मानपूर्वक नीचे उतारा
जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग ने गांव जमाल के ग्रामीणों की सभी मांगें मानी
एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार की मौजूदगी में जलघर की टंकी पर चढ़े अशोक और विकास नीचे उतरे
ग्रामीणों के आंदोलन के आठवें दिन जलघर में मौजूद रहे हजारों महिला व पुरुष
ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगाला खरीफ चैनल की खुदाई के लिए मशीन भेजी
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने भी पोकलैंड मशीन ने भेजकर सहायता की
जाने क्यों चढे ग्रामीण जलघर की टंकी पर
राजस्थान की सीमा से सटे ऐलनाबाद हल्के के सबसे बड़े गांव जमाल में पेयजल की समस्या और सिंचाई पानी की कमी को चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बार-बार प्रशासन व सिंचाई विभाग से मांग करने के बाद भी समस्या हल नहीं हो रही थी। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ गया।
ग्रामीणों ने 8 दिन पहले गांव में एक बैठक आयोजित कर सरकार के कान खोलने के लिए बड़ा फैसला लेने का मन बनाया। इसी के तहत गांव के 2 ग्रामीण विकास और अशोक कुमार डेढ़ सौ फुट ऊंची जलघर की टंकी पर चढ़ गए और फैसला किया कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक नीचे नहीं उतरेंगे। गांव के अन्य ग्रामीण जलघर प्रांगण में धरना देकर बैठ गए । लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के साथ बातचीत चलती रही लेकिन 7 दिन तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया । आठवें दिन प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की मांगे मानी गई तब ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया।
0 टिप्पणियाँ