मंगौली जाटान का सुमित दुहन आस्ट्रेलिया में बना ऑफिसर, गांव में खुशी का माहौल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

मंगौली जाटान का सुमित दुहन आस्ट्रेलिया में बना ऑफिसर, गांव में खुशी का माहौल

 


 

बाबैन खंड के गांव मंगोली जाटान के सुमित दुहन पुत्र सुखदेव सिंह दुहन की आस्ट्रेलिया की पर्थ जेल में ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई है। सुमित दुहन की ऑस्ट्रेलिया में जेल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होने से मंगोली जाटान में खुशी का माहौल है ,और उसके परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।  

रानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंगोली जाटान के छात्र रहे सुमित दुहन शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रहे है। उन्होंने हमेशा ही अपनी कक्षाओं में टॉप किया है। रादौर से बी.टैक. की डिग्री हासिल करने के उपरांत सुमित दुहन 2018 में आस्ट्रेलिया चले गए और वहां पर उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत 2022 ऑस्ट्रेलिया की पीआर प्राप्त की। 


ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस का टेस्ट पास करने के उपरांत चार राउंड के कठिन इंटरव्यू को पास कर उन्होंने मेरिट में स्थान पाया। मैरिट में स्थान पाकर सुमित दुहन ने आस्ट्रेलिया में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं। सुमित दुहन की माता संतोष कुमारी व चाचा कृपाल सिंह दुहन का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ