नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शेरावाली नहर गांव दड़बा के पास टूट गई, जिसके कारण सैकड़ों एकड़ नरमा में धान की फसलें जलमग्न होगी इसके उपरांत गांव के लोगों सिंचाई विभाग के अधिकारी को सूचना दी ।
सूचना मिलने के बाद सिचाई विभाग द्वारा नहराना हेड से नहर को बंद करवाया गया लेकिन फिर भी नहर का पानी गांव की तरफ बढ़ने लगा इस पर ग्राम पंचायत दड़बा कला की ओर से जेसीबी मशीन बुलाकर पानी को गांव के नाले में जोड़कर बाहर निकासी किया गया
इस मौके पर गांव की सरपंच संतोष बेनीवाल ने बताया की नहर गांव की पंचायत भूमि के रकबे में टूटी है जिससे जिन किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई है मैं कुछ अन्य किसान जिनकी अपनी जमीन है वह भी जलमग्न हो गई है इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव अमन बेनीवाल ने बताया की सही समय पर नहर की सफाई नहीं हुई इसलिए नहर टूटी है।
जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जलमग्न हुई फसलों की गिरदावरी कर किसानों को उचित मुआवजा दे इस मौके पर सरपंच संतोष बेनीवाल अमन बेनीवाल पूर्व सरपंच भगवानाराम नंदलाल बेनीवाल और कालू ठेकेदार शेर सिंह रविंद्र गोदारा अजीत बेनीवाल मौके पर मौजूद रहे।
सिचाई विभाग की तरफ़ से अधिकारी मौके पर पहुचे वही एसई आतमराम भाम्भू ने बताया कि शाम के समय शेरावाली नहर अचानक से दड़बा गांव के पास टूटने की सूचना मिली थी मोके पर नहराना हेड से नहर को बंद कर दिया गया है और जल्द ही नहर की ठीक के पानी छोड दिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ