दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण 31 अगस्त को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण 31 अगस्त को




जिला सिरसा के कुल 678 दिव्यांग व्यक्तियों को मोटोराईज्ड तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड या शिविर में जारी की गई रसीद लेकर उक्त वितरण समारोह में 31 अगस्त को प्रात: पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।



सिरसा। जिला प्रशासन व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा के सहयोग से एलिम्को कानपुर, क्षेत्रीय उत्पादन केंद्र, चनालोन, मोहाली (पंजाब) द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एडिप योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह 31 अगस्त (वीरवार) को प्रात: 11.00 बजे ''मल्टीपर्पज हॉल, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसाÓ में किया जाएगा।  


कार्यक्रम की सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि पहले यह वितरण समारोह 24 अगस्त को रखा गया था परंतु किसी कारणवश अब यह वितरण समारोह 31 अगस्त को मल्टीपर्पज हॉल, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा में आयोजित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि वितरण समारोह में केवल उन्हीं दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे जिन दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान माह फरवरी 2023 में आयोजित किए गए दिव्यांग जांच शिविरों में की गई थी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ