नारायण खेड़ा में बढ़ने लगी चहल-पहल : खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े 4 किसानों का सातवां दिन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नारायण खेड़ा में बढ़ने लगी चहल-पहल : खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े 4 किसानों का सातवां दिन



Chopta Plus। खरीफ फसल 2022 का बीमा क्लेम और मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा जिले के गांव नारायण खेड़ा जलघर की 110 फुट ऊंची टंकी पर चढ़े चार किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नंबरदार यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ और जिले की सरपंच यूनियन ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया। 



मंगलवार को नारायण खेड़ा जल घर में चल रहे किसान धरने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश युवा अध्यक्ष रवि आजाद ने शिरकत की इस मौके पर सिरसा जिला सरपंच यूनियन के अध्यक्ष जसकरण सिंह कंग ने भी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर आकर किसानों को समर्थन दिया। 


किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि तानाशाही सरकार से सभी वर्ग के लोग तंग है सरकार के सभी मंत्री और नुमाइंदे जनता को तंग करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह के गृह जिले में भी किसानों  ऐसी दुर्दशा हो रही है। तो हरियाणा के किसानों के साथ कितना बड़ा अन्याय हो रहा है इसका अंदाजा तो आप सहज ही लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी हकों के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार के कानों तक जूं नहीं रेग रही है। सिरसा सरपंच यूनियन के जिलाध्यक्ष जसकरण सिंह ने कहा कि तानाशाही सरकार की जनविरोधी की नीति के कारण जनता को झेलना पड़ रहा है किसानों के आंखों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। अपनी फसल का बीमा प्रीमियम समय पर भरने के बावजूद भी खराबे का क्लेम नहीं मिल रहा है।


 


किसानों के समर्थन में 13 लोगों का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी
नारायण खेड़ा जल घर की टंकी पर चढ़े भरत सिंह झाझड़ा, दीवान सहारण, नरेंद्र पाल और जयप्रकाश के समर्थन में हजारों की संख्या में युवा, पुरुष, महिलाएं धरना स्थल पर आकर समर्थन दे रहे हैं और इसी के साथ सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, रीटा कासनियां, सरपंच उदय पाल रूपावास, विनोद बांगड़वा, सुभाष कासनिया, नंदलाल ढिल्लों, मांगे राम कागदाना, अशोक बैनीवाल चाहरवाला, मुकेश इंदलिया, देवी लाल, ओमप्रकाश झुरिया , महावीर गोदारा,  विजेंद्र, सतवीर सहित   किसानों ने छटे दिन भी आमरण अनशन जारी रखा। सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने कहा कि किसानों के हकों के लिए हमेशा से लड़ती रहेगी। उन्होंने ने कहा कि तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। 

गर्मी और उमस में चक्कर खाकर गिर रहे हैं किसान

फतेहाबाद जिले के पीली मंदोरी से समर्थन में आए किसान जत्थे में यूवा संदीप गोरछिया दंडवत चलकर धरना स्थल पहुंचे। लेकिन भयंकर गर्मी और उमस से अचानक बेहोश हो गए इनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया।

देशभक्ति से ओतप्रोत रागनियां से लोगों में भरा जा रहा है जोश
नारायण खेड़ा जल घर पर चल रहे किसान धरने में  किसान भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों के साथी  कलाकार देशभक्ति से ओतप्रोत रागनियां से किसानों में जोश भर रहे हैं।

बाल्टी के सहारे पहुंचाया जा रहा है सामान 
किसान नेता अमन बैनीवाल, संदीप नाथूसरी कलां ने बताया कि नारायण खेड़ा जलघर की 110 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े 4 किसानों के लिए खाने पीने का सामान बाल्टी के रस्सी बांधकर पहुंचाया जा रहा है।
फोटो। नारायण खेड़ा किसान धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता रवि आजाद, धरने पर बैठी महिला शक्ति, टंकी पर चढ़े किसान नीचे खड़े अपने परिजनों को देखते हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ