राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में एसएससी पुनर्गठन के लिए बैठक आयोजित
चौपटा प्लस। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में बैठक आयोजित कर स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया । kumharia
बैठक में बच्चों के अभिभावकों ग्राम पंचायत के सदस्यों व अध्यापकों ने भाग लिया। जिसमें छोटू राम नागर को कमेटी प्रधान तथा सतवीर सिंह को उप प्रधान बनाया गया। इसके अलावा सदस्यों का चयन किया गया ।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अजय नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हारिया में एक सांझी बैठक बुलाकर विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें प्रधान पद के लिए छोटू राम नागर उप प्रधान सतवीर सिंह, संयोजक जगदीश चंद्र (मुख्य शिक्षक) इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में सरपंच रुपेश कुमार बैनीवाल, शिक्षाविद राजेश सुंडा , सदस्य संदीप सोनी ,संदीप जांगड़ा, शकुंतला देवी ,सुषमा ,पवन रानी व अध्यापक विनोद कासनिया व रामधन दनेवा को सर्वसम्मति से सदस्य नियुक्त किया गया।
अध्यापक विनोद कासनिया ने विद्यालय प्रबंधन समिति के कर्तव्य व दायित्व के बारे में अवगत कराया और पिछले 2 वर्ष के दौरान सरकार के द्वारा विद्यालय को दी गई ग्रांट के आय और व्यय को सबके सामने साझा किया।
इसके अलावा वरिष्ठ अध्यापक अजय नेहरा ने नई प्रबंधन समिति के सदस्यों को बैठक में बताया कि विद्यालय विकास व शिक्षण व्यवस्था को और सुदृड बनाने के लिए आप लगातार सहयोग करें ।
सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इस सत्र 2023-24से चलाई गई बाल वाटिका में 4 वर्ष +के बच्चों का अधिक से अधिक दाखिला करवाना सुनिश्चित करें और अपने बच्चों को नियमित व साफ-सफाई के साथ स्कूल ड्रेस में स्कूल भेजें।
सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों निपुण भारत, एफ एल एन इत्यादि में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर सकें।
0 टिप्पणियाँ