नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद में आयोजित ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया
· दीपेन्द्र हुड्डा ने बाढ़ग्रस्त अनेक गांवों का
दौरा कर लोगों से की मुलाकात
· पूरे प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब सरकार ने
प्रदेशवासियों को भगवान भरोसे छोड़ा – दीपेन्द्र हुड्डा
· प्रदेश भर में कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल
रही है – दीपेन्द्र हुड्डा
· मैंने बड़ी बड़ी रैलियां तो बहुत देखी हैं लेकिन
खड़ी रैली पहली बार देखी – दीपेन्द्र हुड्डा
· महंगाई से कराह रही जनता की आवाज़ नहीं सुन रही
सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
· 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान
से 2 रुपये किलो में खरीदा
गया – दीपेन्द्र हुड्डा
· किसानों को MSP गारंटी देंगे और खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे - दीपेंद्र हुड्डा
· गृहणियों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे- दीपेंद्र हुड्डा
·
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों
को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन,
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम करेंगे लागू
- दीपेंद्र हुड्डा
चौपटा। । नाथूसरी चौपटा में रविवार को बरसात के बावजूद कांग्रेस की रैली में उमड़ी लोगों की भीड़ इस बात को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त थी कि आने वाला समय कांग्रेस का है और यहां जिस प्रकार हलके के पूर्व विधायक व कांगे्रस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह बैनीवाल ने पार्टी को सींचने के लिए जो संघर्ष किया, वह अभूतपूर्व रहा है जिसकी बानगी इस रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर लगाई जा सकती थी। इस रैली में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा उमड़ी हजारों की भीड़ देखकर गद्गद् हुए।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस भीड़ में पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल को इलाके में कांग्रेस के संघर्ष का नायक बताते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश की गठबंधन सरकार की नीतियों से परेशान आमजन आज कांग्रेस से आस बांधे हुए हैं क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अंग्रेजों को देश छोडऩे के लिए बाध्य किया, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस अब मतदाताओं की ताकत के बल पर देश और प्रदेश से भाजपा के काले युग को समाप्त करेगी।
राहतें देने का नाम ही कांग्रेस
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी वर्गों को लठतंत्र से हांकने वाली भाजपा शासन को उखाड़ फैंकने का आह्वान
करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज बनते ही पहली ही कैबिनेट बैठक में आमजन को राहतें देने का काम किया जाएगा जिसमें प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट व उनमें दो कमरों का निर्माण करके देना, प्रदेशभर में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 2 लाख कर्मचारियों के पदों की स्थाई भर्ती, बुजुर्गों की सम्मान भत्ता पेंशन 6 हजार रुपए देने, 500 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की प्रत्येक घर में आपूर्ति व कर्मचारियों के हितों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा। सांसद ने कहा कि सीधे रूप में कहा जाए तो आमजन को राहतें देने का नाम ही कांग्रेस है। दीपेंद्र हुड्डा ने आमजन से कहा कि आने वाले समय कांग्रेस का है और वे आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन सरकार को उखाड़ फैंकने के लिए कमर कस लें।\
विकास के लिए कांग्रेस को चुनें: भरत सिंह बैनीवाल
चौपटा अनाजमंडी के शैड तले हुए इस आयोजन में असख्ंया लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए रैली संयोजक व पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रदेश को सही मायने में विकास की डगर पर दौड़ाने को तैयार हैं तो कांग्रेस को चुनें क्योंकि कांग्रेस ने सदैव देश व प्रदेश को विकसित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के बंधन में रखने के साथ-साथ गरीब, नौजवान, महिलाओं, व्यापारियों, जवानों, किसानों सहित तमाम वर्गों की समृद्धता के लिए कार्य किया है। पूर्व विधायक ने
सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी संगठन को क्षेत्र से रिकॉर्ड विजयी बनाएंगे। पूर्व विधायक ने आमजन से भी आह्वान किया कि वर्तमान समय चुनावी वर्ष का है और ऐसे में सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज से ही कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए 10-10 नए परिवारों को कांग्रेस से जोड़ें। नवीन लोगों को कांग्रेस परिवार से जोडक़र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुन: मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा के विकास की नींव रखें।
चहुंओर जाम से
मिला सफलता का प्रमाण
कांग्रेस की इस
रिकॉर्ड तोड़ रैली की सफलता का प्रमाण इसी बात से मिल गया कि सांसद दीपेंद्र
हुड्डा के रैली स्थल पर आने तक चोपटा के सभी मार्ग पूरी तरह से जाम से अवरूद्ध हो
गए। बरसात के बावजूद इस जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी
पड़ी।
पलक पांवड़े
बिछाकर किया अभिनंदन
रैली में शिरकत करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का हजारों लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। रैलीस्थल तक पहुंचने के दौरान ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ युवा कांग्रेस नेता सुमित बेनीवाल टीम के अनेक सदस्यों ने टै्रक्टरों व बाइकों पर सवार होकर उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके अलावा रैली के संयोजक व पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने भी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा के सम्मान की पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
सिरसा चौपटा न्यूज़ । सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चौपटा में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में शामिल हुए। भारी बारिश और तूफान के बावजूद बड़ी संख्या में दीपेन्द्र हुड्डा को सुनने के लिए डटे लोगों के सैलाब को देखकर गदगद सांसद ने कहा कि मैंने बड़ी-बड़ी रैलियां तो बहुत देखी हैं लेकिन खड़ी रैली पहली बार देखी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है। खट्टर सरकार के जनसंवाद की विफलता और आज एलनाबाद में हाथ से हाथ जोड़ो की सफलता हरियाणा में बदलाव का प्रतीक है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया और कांग्रेसजनों से अपने अपने इलाकों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हर संभव मदद पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश और
प्रदेशवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को कोई मदद
नहीं मिल रही है। सरकार सिर्फ हवाई दौरे कर रही है, जमीन पर उतरने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सिरसा
में भी घग्गर नदी ओवरफ़्लो होने के चलते कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़
से पूरे हरियाणा में हालात खराब हैं। सरकार ने न तो तटबंधों को पक्का कराया,
न नालियों की साफ सफाई कराई और न ही समय से बाढ़
का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए। इसके कारण अब बाढ़ से लोगों को भारी
कठिनाइयों और नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद दीपेन्द्र हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित
अनेक गांवों का दौरा कर लोगों का हाल-चाल पूछा।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जनता एक तरफ पानी की मार दूसरी तरफ महंगाई की मार को झेल रही है। अब न सिर्फ थाली का खाना महंगा हो गया है बल्कि खाने की थाली से दाल, सब्जी तक गायब हो चुकी है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। जो टमाटर किसान से 2 रुपये किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था वो आज कहीं 200 तो कहीं-कहीं 300 के पार बिक रहा है। 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान से 2 रुपये किलो में खरीदा गया था। आम गरीब की रसोई में रोज़ इस्तेमाल होने वाली सारे चीजें महंगाई की भेंट चढ़ गई हैं।
उन्होंने सवाल किया कि सरकार आसमान छूती महंगाई से कराह रही जनता की आवाज़ क्यों नहीं सुन रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियाँ जिम्मेदार हैं। यूपीए सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 350 रुपये हुआ तो भाजपा नेता सर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते थे, अब सिलेंडर का दाम 1100 रुपये के पार चला गया है तो भाजपा नेताओं की बोलती क्यों बंद हो गयी। हरियाणा के लोग 2014 से 2019 के पांच साल में बीजेपी से जितना दुखी थी, उससे दोगुना आज बीजेपी-जेजेपी सरकार से दुखी हैं। आज हरियाणा में नौजवान पीढ़ी को सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलनी पड़ रही है। कौशल निगम के माध्यम से सरकार ने पक्की नौकरियों को कच्ची नौकरी में बदल दिया। जिसके कारण हताशा में हरियाणा का युवा नशाखोरी के चंगुल में फंस रहा है। हरियाणा आज भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी, नशाखोरी में सबसे आगे हैं।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो के संकल्प दोहराते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो और बीजेपी का घमंड तोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती और रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, आढ़तियों को पुरानी मंडी व्यवस्था से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास, खुशहाली की रफ्तार से जोड़ो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. के. वी. सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, रामनिवास घोडेला, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, बजरंग दास गर्ग, संतोष बेनीवाल, राज कुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश, राम सिंह सोलानी, अमीर चंद चावला, सुभाष जोधपुरिया, राजेश सहारण सरपंच, मोहन खत्री, राम सिंह बेनीवाल, पुनीता रानी, मांगे राम बिजानिया, शंकर बाल्मीकि, सुमित बेनीवाल, रफीक, आकाश, हनुमान जाखड़, अनिल मान, राजेन्द्र सूरा, बबलू शेखावत, रणबीर बेनीवाल, मंदीप सिंह लखवाली, सुमित गोदारा, मनोज जाड़ू, प्रभु, अनिल सिंह बेनीवाल, उमेद बेनीवाल, रविंदर किरण मलिक, जीत सिंह खालसा, विजेंदर सरपंच, रूबल बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ