जलभराव से निपटने के लिए जेसीबी मशीनें, खाली कट्टे, मिट्टी की ट्रालिया, बैटरियां व 51 लाख रुपए की सहायता राशि करवाई मुहैया
chopta plus । समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने सोमवार को ऐलनाबाद हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान इन्होंने ग्रामीण इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए जेसीबी मशीनें, खाली कट्टे, मिट्टी की ट्रालिया बैटरियां व 51 लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया करवाई।
गौरतलब है कि घग्गर नदी में लगातार बढ़ते पजल स्तर के कारण ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने सोमवार को दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया।
मीनू बैनीवाल ने अपनी टीम के साथ ओटू हेड से ढाणी प्रताप नगर, गिद्रावली, कुत्ताबढ़, राजाखेड़ा,
हिमायुखेड़ा, किरपाल पटी, मौजूखेड़ा, बूढ़ीमेड़ी, अमृतसर खुर्द, मिर्जापुर, ठोबरिया और तलवाड़ा गांवों के घग्गर नदी से जल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इन ग्रामीण इलाकों में जेसीबी मशीनें, खाने पीने का सामान इत्यादि सामग्री हाथों हाथ मुहैया करवाई।
इस मौके पर मीनू बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद हलके के गांवों में जलभराव की समस्या से निपटने हर संभव सहायता की जाएगी। कप्तान मीनू बेनिवाल टीम जलभराव प्रभावित गांवों में सक्रिय है।
1 टिप्पणियाँ
Great work Captain Meenu Beniwal ❤
जवाब देंहटाएं