घग्गर किनारे पर बसे गाँवो में टीम कप्तान मीनू बैनीवाल चला रही है लंगर सेवा.
गौरतलब है कि घग्गर नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण ऐलनाबाद हलके के ओटू हेड से ढाणी प्रताप नगर, गिद्रावली, कुत्ताबढ़, राजाखेड़ा, हिमायुखेड़ा, किरपाल पटी, मौजूखेड़ा, बूढ़ीमेड़ी, अमृतसर खुर्द, मिर्जापुर, ठोबरिया और तलवाड़ा गांवों जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया।
घग्गर नदी से जल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इन ग्रामीण इलाकों में जेसीबी मशीनें, खाने पीने का सामान इत्यादि सामग्री हाथों हाथ मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके पर मीनू बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद हलके के गांवों में जलभराव की समस्या से निपटने हर संभव सहायता की जाएगी। तथा लोगों के बीच रह कर सेवा करेंगे.
ग्रामीण बोले : समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल व उनकी टीम का मिल रहा है भरपूर सहयोग
बाढ से पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल व उनकी टीम द्वारा इस दुख की घड़ी में दिए जा रहे सहयोग से उन्हें काफी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि जितना भी खर्च आ रहा है वो कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से दिया जा रहा है। जल प्रभावित क्षेत्रों में आकर कप्तान ने लोगों को आश्वस्त किया था जिसके बाद लगातार टीम के सदस्य सेवा में जुटे हुए हैं। रोजाना दो लाख से ज्यादा का डीजल लग रहा है जो कि कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से दिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ