उड़ीसा राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने सालासर व श्री श्याम मंदिर में की पूजा-अर्चना

Advertisement

6/recent/ticker-posts

उड़ीसा राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने सालासर व श्री श्याम मंदिर में की पूजा-अर्चना




उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने वीरवार रात्रि को नोहरिया बाजार सिरसा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर व सालासर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।  


उन्होंने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की और श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उनके पुत्र मनीष सिगल सहित स्वजनों ने भी श्री श्याम बाबा व बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना की।



राज्यपाल ने कहा कि ईश्वरीय मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है, जिस पर चलते हुए इंसान को अपने मात-पिता, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। सेवाभाव ही व्यक्ति को वास्तविक सुख देता है। हमें स्वयं को जानने का यत्न करना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि भगवान का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। इनकी कथा को श्रवण करने से जीवन की वास्तविक लक्ष्य का बोध होता है। 


लोगों को हमारे दिव्य पुरुष, संतों एवं महात्माओं के बारे में जानने का अवसर मिलता है तथा उनके सानिध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है।


इस अवसर पर राज्यपाल के निजी सचिव विनोद स्वामी, चांद रत्न, सुनील शर्मा, मनीष सोनी, अंकित, अनिल गोयल, रवि, दीपक गुप्ता, हेमंत, अमित, कपिल गर्ग, गोपाल सर्राफ, कृष्ण गोपाल, भागीरथ गुप्ता, महेश सिंला, राज कुमार, सुनील झूळारा, महेश बंसल, गौरव जिंदल, अनिल गोयल, राजेश गोयल, डा. अजय खुराना आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ