चौपटा। तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में बीमा क्लेम व मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 73 वें दिन किसानों ने भारी बारिश के बावजूद भी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सासंद व कांग्रसी नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने धरने में शिरकत की। सरपंच संगठन की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अपने हक के लिए हर वर्ग को आंदोलन करना पड़ रहा है यह तानाशाही सरकार किसानों के हकों को छिनने का काम कर रही है। किसान भरत सिंह झाझड़ा, अमन बैनीवाल, नरेंद्र पाल, दीवान सहारण ने सांसद को बताया की किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान यहां पर 73 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों का कहना है की किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसानों की मांग है कि खरीफ 2022 फसल का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें,.हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।
इस अवसर पर डॉ. के. वी. सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, रामनिवास घोडेला, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, बजरंग दास गर्ग, संतोष बेनीवाल, राज कुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश, राम सिंह सोलानी, अमीर चंद चावला, सुभाष जोधपुरिया, राजेश सहारण सरपंच, मोहन खत्री, राम सिंह बेनीवाल, पुनीता रानी, मांगे राम बिजानिया, शंकर बाल्मीकि, सुमित बेनीवाल, रफीक, आकाश, हनुमान जाखड़, अनिल मान, राजेन्द्र सूरा, बबलू शेखावत, रणबीर बेनीवाल, मंदीप सिंह लखवाली, सुमित गोदारा, मनोज जाड़ू, प्रभु, अनिल सिंह बेनीवाल, उमेद बेनीवाल, रविंदर किरण मलिक, जीत सिंह खालसा, विजेंदर सरपंच, रूबल बेनीवाल ने भी किसान धरने पर पंहुचकर समर्थन दिया.
0 टिप्पणियाँ