पीटीआई बाज सिंह और मास्टर खिलाडी सुखदेव सिंह ने जीते 6 गोल्ड व 3 ब्राउज़ मेडल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पीटीआई बाज सिंह और मास्टर खिलाडी सुखदेव सिंह ने जीते 6 गोल्ड व 3 ब्राउज़ मेडल


मोखरा, काठमांडू (नेपाल ) में आयोजित इण्डो नेपाल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इंडियन खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन. इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी अब सितंबर-अक्टूबर में मलेशिया में आयोजित होने वाली मास्टर एशियाड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे


जीत के बाद तिरंगा लहराते हुए भारतीय खिलाड़ी पीटीआई बाज सिंह



ऐलनाबाद

Chopta Plus News  सिरसा जिले के मास्टर खिलाड़ियों ने 21 से 25 जुलाई तक मोखरा, काठमांडू (नेपाल ) में आयोजित हुई इण्डो नेपाल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिरसा जिला व भारत का नाम रोशन किया है। 


इस प्रतियोगिता में करीवाला निवासी पीटीआई बाज सिंह ने 55 से ज्यादा उम्र वर्ग के 100 मीटर दौड़ मुकाबले में गोल्ड, जैवलिन थ्रो में गोल्ड व डिस्कस थ्रो में ब्राउज मेडल हासिल किया। मास्टर खिलाड़ी एडवोकेट बहादुर सिंह ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड, 400 मीटर दौड़ मुकाबले में भी गोल्ड व 3000 मीटर में ब्राउज़ मेडल हासिल किया वहीं जगजीत नगर निवासी मास्टर खिलाड़ी सुखदेव सिंह ने 55 से ऊपर के आयू वर्ग के लौग जंप मुकाबले में गोल्ड, ट्रिपल जंप में गोल्ड व 110 मीटर हर्डल रेस में ब्राउज़ मेडल हासिल करते हुए जिला का नाम रोशन किया है।


इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी अब सितंबर-अक्टूबर में मलेशिया में आयोजित होने वाली मास्टर एशियाड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ