चोपटा। दी सिरसा सरकारी विपणन एवं प्रशासन समिति लिमिटेड सिरसा के जोन नंबर 5 महिला श्रेणी के डायरेक्टर पद का चुनाव किया गया। जिसमें गांव कुम्हारिया की राजबाला श्योराण ने जीत हासिल की। गांव जमाल पैक्स में सहकारी समिति के निरीक्षक संजय मुखी और उप निरीक्षक संजीव कुमार की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में निदेशक पद के लिए 2 महिलाओं ने आवेदन किया। बिमला देवी पत्नी जयनारायण और राजबाला पत्नी जगदीश कुमार श्योराण ने नामांकन भरा। महिलाओं के लिए आरक्षित जाॅन नंबर 5 पैक्स में महिला निदेशक पद के चुनाव में राजबाला पत्नी जगदीश कुमार श्योराण कुम्हारिया ने जीत हासिल की। गौरतलब है कि इससे पहले जाॅन नंबर 1 से मदनलाल, जोन नंबर दो से बाला, जोन नंबर 3 से सुरजा जोन नंबर 4 से रोहतास और जोन नंबर 6 से जगदीश कुमार को निर्विरोध निर्वाचित चुन लिया गया था। राजबाला श्योराण की जीत पर जमाल के सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश डूडी, राजेश पूर्व सरपंच बरासरी, इंद्रपाल औलख रूपावास, रोहताश पूनियाँ नवनिर्वाचित डायरेक्टर मार्केटिंग सोसाइटी , आनंद बेनीवाल बरासरी, सुरजाराम डायरेक्टर नवनिर्वाचित, रामानंद सेठ, राजू सोनी, मान स्वरूप कस्वां, जगदीश कुम्हारिया, होशियार सिंह बैनीवाल, सत्यनारायण ने बधाई दी।
फोटो। पैक्स चुनाव में निदेशक पद पर जीत हासिल कर खुशी मनाती राजबाला व उनके समर्थक
0 टिप्पणियाँ