Neet exam 2023 : मुस्कान ने पहले प्रयास में पास की नीट की परीक्षा, 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त कर चौपटा क्षेत्र का नाम किया रोशन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Neet exam 2023 : मुस्कान ने पहले प्रयास में पास की नीट की परीक्षा, 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त कर चौपटा क्षेत्र का नाम किया रोशन

 



Neet exam 2023 : दयानंद स्कूल चौपटा के विधार्थियों ने पास की नीट परीक्षा, मुस्कान ने पहले प्रयास में पास की नीट की परीक्षा, 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त कर रचा इतिहास,   

Sirsa  Chopta Plus News :  कोरोना काल के दौरान बहुत से लोगों की मौत होने के बारे में पता चला। आज भी हमारे देश में जनसंख्या के हिसाब से डाक्टरों की संख्या नहीं है। तभी से मैंने डाक्टर बनाने का टारगेट बना लिया। आज जैसे ही नीट परीक्षा का परिणाम आया। मुझे बहुत खुशी मिली है। ये कहना है खंड चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान का। मुस्कान सुपुत्री शमशेर सिंह ने 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त कर नीट परीक्षा पास की है। 

 


स्कूल में पढ़ाई के साथ की नीट परीक्षा की तैयारी 

मुस्कान ने 12वीं की परीक्षा के साथ प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। बता दें कि मुस्कान ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 96.6 अंक हासिल करके चौपटा खंड में प्रथम तो जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। मुस्कान ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ नीट परीक्षा की स्कूल व घर पर तैयारी की। इस परीक्षा को लेकर स्कूल के शिक्षकों का प्रयास सराहनीय रहा। 

 

इंटरनेट मीडिया से रही दूर, खेलती थी बैडमिंटन 

मुस्कान ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर इंटरनेट मीडिया से दूर रही। परीक्षा को लेकर 7 से 8 घंटे तक प्रतिदिन पढ़ाई करती थी। इस दौरान जब भी समय मिलता था, भाई के साथ बैंडमिंटन खेलती थी। इस परीक्षा को पास करने पर आज मुझे बहुत ही खुशी मिली है। क्योंकि मेरा डाक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। 

 

स्कूल के पांच छात्रों ने नीट परीक्षा पास की 

चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 5 छात्रों ने नीट की परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में पास की है। छात्रा मुस्कान ने 637 अंकों के साथ 5167 रैंक प्राप्त की। स्कूल की छात्रा मनीषा ने 593 अंकों के साथ 13307 रैंक प्राप्त की। आशी गर्ग ने 536 अंक प्राप्त कर 28104 वीं रैंक प्राप्त की। विद्यालय के 2 छात्रों अंकित और संदीप ने क्रमश: 417 346 अंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां व स्कूल प्रबंधक बिजेंद्र गोदारा ने बताया कि हमें आज बहुत खुशी है कि स्कूल के विद्यार्र्थियों ने नीट परीक्षा में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।


Read This -----

NEET-UG का रिजल्ट जारी : जाने टापर स्टूडेंट्स

कुम्हारिया के किसान के बेटे सुनील बैनीवाल का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर PO पद के लिए चयन, गांव में खुशी का माहौल

12वीं के बाद एचएयू HAU में कृषि क्षेत्र में कॅरिअर carriar के बेहतर मौके, पढ़ाई के साथ-साथ मिलेगा स्वरोजगार

कहानी एक ऐसी लड़की की जिसने शादी के बाद पति से सपोर्ट पाकर इंटरनेट से तैयारी करके UPSC की परीक्षा पास की और बनी अफसर

गांव कुम्हारिया का छोरा बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक -CAG में अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर चयन,

Success Story, गांव कुम्हारिया (Kumharia) के किसान की बेटी शैलजा का दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन, छोटी उम्र में है शैलजा की तीसरी नौकरी, जानिए शैलजा की सफलता की कहानी...


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ