ITI admission open : जल्दी करें आवेदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ITI admission open : जल्दी करें आवेदन


Haryana ITI admission open  : ITI में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे विभिन्न इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो चुकी है, जोकि 21 जून 2023 तक जारी रहेगी। आवेदन विभाग की वेबसाइट एडमिशन डॉट आईटीआई हरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (https://admissions.itiharyana.gov.in) पर ऑनलाइन करना होगा। विभिन्न दाखिला चरणों में मैरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। 

फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीली लाइन पर क्लिक करें


 

Haryannews : Sirsa जिले की 8 सरकारी आईटीआई में 2624 सीटों पर एडमिशन होंगे। जीवननगर आईटीआई में 4 ट्रेड, रानियां में दो ट्रेड व ओढां में अतिरिक्त ट्रेड में दाखिला होगा। अलीकां, 7, ट्रेड, 124 सीटें,  जीवननगर में  3 ट्रेड , 60 सीटें, चौटाला, 12 ट्रेड  360 सीटें, नाथूसरी चोपटा, 14 ट्रेड  416 सीटें, ओढां, 08 ट्रेड  252 सीटें, रानियां, 13 ट्रेड  264 सीटें, सिरसा, (बॉयज), 24 ट्रेड  856 सीटें सिरसा (महिला), 11 ट्रेड  292  सीटें

 फॉर्म अप्लाई करने के लिए नीली लाइन पर क्लिक करें

 

दाखिला संबंधी जरूरी दस्तावेज--- सिरसा आईटीआई के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज रामकुमार पेंसिंया ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्केंड प्रतियां दाखिला फॉर्म में आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। ITI Admission open  

 

इन ट्रेड में होता है दाखिला-- आईटीआई में कारपेंटर, कोपा, ड्रॉफ्टमैन, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, फिटर ड्यूल, मशीनिश्ट, मोटर व्हीकल, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल इंजन, पेंटर, प्लंबर, सिलाई टेक्नोलॉजी, स्टेनो हिंदी, स्टेनो इंग्लिश, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग सहित कई ट्रेड पर दाखिला होना है।  दाखिले को लेकर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। दाखिला को लेकर आईटीआई में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। विद्यार्थियों को दाखिला के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ