Haryana College Admission 2023 : डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन (डीजीएचई) द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष (एंट्री क्लास) के लिए दाखिला आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। DHE Haryana
विद्यार्थी 17 जून 2023 से एंट्री क्लास के लिए आनलाइन दाखिला आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले कालेजों को अपना प्रोफाइल, माड्यूल सहित अन्य जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए प्रदेश के सभी कालेजों को डीजीएचई की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है। इसी के आधार पर अब कालेजों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
collage में दाखिलों के लिए क्लिक करें
यह है शेड्यूल-- 12 जून व 15 जून को कालेजों द्वारा अपना प्रोफाइल/माड्यूल पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके तहत कालेज की डिटेल, एडमिशन के नोडल आफिसर, कालेज की बैंक डिटेल, कोर्स, सब्जेक्ट कंबीनेशन , फीस आदि की जानकारी अपलोड करेंगे उसके बाद कालेजों द्वारा अपलोड किए गए प्रोफाइल/माड्यूल को मुख्यालय द्वारा मंजूर किया जाएगा
17 से 28 जून तक विद्यार्थी विभिन्न कालेजों में आनलाइन दाखिला आवेदन कर सकेंगे
-27 से 30 जून तक आनलाइल दाखिल आवेदन के कागजातों की वेरिफिकेशन होगी
5 जुलाई से 20 जुलाई तक पहली और दूसरी कटआफ लिस्ट जारी की जाएगी
इसी दौरान विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे
21 जुलाई से कालेजों में शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा
21 जुलाई से पोर्टल री-ओपन होगा जिस में कालेजों में बची सीटों पर आवेदन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही ओपन काउंसलिंग भी की जाएगी
collage में दाखिलों के लिए क्लिक करें
ITI admission open : जल्दी करें आवेदन
0 टिप्पणियाँ