पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित: जल्दी करें आवेदन, इन क्षत्रों में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

Advertisement

6/recent/ticker-posts

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित: जल्दी करें आवेदन, इन क्षत्रों में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

 


सिरसा जिला बाल कल्याण अधिकारी डा. पूनम नागपाल ने बताया कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे जिनकी आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष तक की हो को  वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। PM BAL  purskar 


उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो कैटेगरी नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में बांटा गया है। दोनों कैटेगरी में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपये की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकारें, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं। सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान।


 सामाजिक न्याय मंत्रालय, विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति नॉमिनेट कर सकती हैं। पुरुस्कार से जुड़ी अन्य जानकारी अवाड्र्सडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती हैं।

 

दास्तान-ए-अंबाला नाटक का मंचन आज सायं 7 बजे, जेसीडी के डॉ अब्दुल कलाम सभागार में होगा नाटक का मंचन

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नाटक दास्तान-ए-अंबाला का मंचन 23 जून को जेसीडी सिरसा के अब्दुल कलाम सभागार में किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर गृहमंत्री अनिल विज द्वारा विशेष तौर से यह नाटक तैयार करवाया गया था। इस नाटक के माध्यम से बताया गया है कि आज़ादी की पहली लड़ाई में अंबाला का क्या योगदान था और आजादी की पहली लड़ाई की चिंगारी अंबाला से फूटी ना कि मेरठ से।  इस नाटक का मंचन हरियाणा के प्रसिद्ध रंगकर्मी मनीष जोशी के निर्देशन में किया जा रहा है।


अभिनय रंगमंच के अध्यक्ष मनोज बंसल ने बताया कि इस नाटक का पहला मंचन अंबाला में किया गया। इसके बाद सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा इसे हिसार, सिरसा, कैथल और करनाल में करवाया जा रहा है। अभिनय रंगमंच के कलाकारों ने इस नाटक को तैयार किया है। इस नाटक का लेखन यशराज शर्मा ने किया है, नृत्य संरचना डॉ राखी दूबे और संदीप नागर द्वारा की गई है। सह निर्देशन स्नेहा बिश्नोई द्वारा किया गया है। संगीत साहिल और प्रकाश व्यवस्था निपुण कपूर द्वारा की गई है।

उन्होंने बताया कि नाटक देखने के लिए कोई टिकट नहीं है। सिरसा वासी इसे नि:शुल्क देख सकते हैं। यहां यह नाटक जेसीडी रंगशाला और केएल सहगल थिएटर ग्रुप के सहयोग से हो रहा हैं। केएल सेगल के नाट्य दल के सचिव कारण लड्ढ़ा में बताया की शाम 7 बजे से इस नाटक का मंचन किया जाएगा जिसमें 40 कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल का आभार जताया कि वे अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इस प्रकार के नाटकों का आयोजन करवा कर आज की पीढ़ी को 1857 के गुमनाम नायकों से परिचित करवा रहे हैं।

 

 जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में 105 बच्चों ने लिया भागविजेता प्रतिभागी लेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग

SIRSA NEWS  :  9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग खेल विभाग व हरियाणा योग आयोग के माध्यम से जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह खेल परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक (रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली, नाथुसरी चोपटा, ओढ़ां, बड़ागुढ़ा, सिरसा) स्तर पर हुई योगासन प्रतियोगिता में से चुने हुए 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. गोपाल गौरी ने बताया कि जिला स्तर पर संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में 105 प्रतिभागियों में से अलग-अलग आयु वर्ग के प्रथम पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष आयुवर्ग में चवन, रोहित, नायरा, सरगम, सक्षम क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पांचवे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 10 से 60 वष्ज्र्ञ आयुवर्ग में मोनिका, सरीना, आशीष, सुभद्रा, मनीष में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवे स्थान पर रहे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूहों पदम, राजा राम, कृष्ण लाल, बनवारी लाल, विद्या देवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पांचवें स्थान पर रहे। कुल 15 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। 


प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ढोल, योग विशेषज्ञ आचार्य मांगेराम, आयुष योग सहायकों ने अपना योगदान दिया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह ने प्रतिभागियों को योग के महत्व एवं यौगिक अनुशासन बारे बताते हुए कहा कि योग एक आत्म अनुशासन है जो हमारे संपूर्ण जीवन को संयमित कर प्रगति की ओर अग्रसर करने में सहायक है। 


राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 24 जून 2023 को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में होनी सुनिश्चित हुई है, जिसमें सभी प्रतिभागी इस राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ