कुतियाना की बेटी प्रीति बांगड़वा बनेगी गांव की पहली डॉक्टर, प्रीति ने 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में प्राप्त की 9409 रैंक

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कुतियाना की बेटी प्रीति बांगड़वा बनेगी गांव की पहली डॉक्टर, प्रीति ने 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में प्राप्त की 9409 रैंक






चौपटा प्लस न्यूज । राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे गांव कुतियाना (सिरसा) की बेटी प्रीति बांगड़वा गांव की पहली डॉक्टर बनेगी । प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है । नीट परीक्षा पास करने के बाद प्रीति को बधाई देने का तांता लग गया । गांव में सरपंच किरण विनोद बांगड़वा सहित आईदान, देवीलाल, कुलदीप स्वामी, रामकिशन, अमीचंद, वेदपाल, धोलू आदि ग्रामीणों ने प्रीति को मिठाई खिलाकर सफलता पर बधाई दी । 


 इस मौके पर विनोद बांगड़वा ने कहा उन्हें प्रीति पर बहुत गर्व है । प्रीति ने पूरी मेहनत और लगन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी की और 720 अंकों में से 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में 9409 रैंक प्राप्त की है । उन्होंने ने बताया कि प्रीति ने शुरू ही पढ़ाई में अच्छी रुचि है । दसवीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत व 12वीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे । 


प्रीति नीट परीक्षा पास करने वाली गांव की पहली बेटी होने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है । इस मौके पर ग्रामीणों  ने कहा की बेटी प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके गांव का नाम रोशन किया है । 

NEET-UG का रिजल्ट जारी : जाने टापर स्टूडेंट्स

कुम्हारिया के किसान के बेटे सुनील बैनीवाल का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर PO पद के लिए चयन, गांव में खुशी का माहौल

12वीं के बाद एचएयू HAU में कृषि क्षेत्र में कॅरिअर carriar के बेहतर मौके, पढ़ाई के साथ-साथ मिलेगा स्वरोजगार

कहानी एक ऐसी लड़की की जिसने शादी के बाद पति से सपोर्ट पाकर इंटरनेट से तैयारी करके UPSC की परीक्षा पास की और बनी अफसर

गांव कुम्हारिया का छोरा बना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक -CAG में अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संदीप बैनीवाल का कैग में डिविजनल अकाउंटेंट ऑफिसर हरियाणा सर्कल के पद पर चयन,

Success Story, गांव कुम्हारिया (Kumharia) के किसान की बेटी शैलजा का दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन, छोटी उम्र में है शैलजा की तीसरी नौकरी, जानिए शैलजा की सफलता की कहानी...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ