किसान बोले : तब तक उनकी मांगों का समाधान नही होगा तब तक कुछ नहीं खाएंगें
तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में किसानों धरना लगातार 41 वें दिन जारी
चौपटा प्लस न्यूज
तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर मंगलवार को 5 किसान आमरण अनशन पर बैठ गये. . जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल, नरेन्द्र सहारण, नंदलाल ढिल्लों और दीवान सहारण ने भूख हड़ताल शुरू कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
मंगलवार 12 बजे पंचों किसान धरना स्थल पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये. किसानों को साथी किसानों ने मालाएँ पहनाइ. अनशनकारी किसानों का कहना है की तब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर आमरण अनशन जारी रहेगा. इनका कहना है की किसानों की मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें कठोर फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है ।
किसान यहां पर 41 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मुदार्बाद के नारे भी लगाए। सरपंच हरियाणा प्रदेश सरपंच एसोसिशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल ने भी धरनास्थल पर पहुंच कर किसानों का समर्थन किया. इस मौके पर जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल, संदीप कासनियां, सुंदर, नेशी औलख, भीम सिंह, मनीष, सोनू शक्कर मंदोरी, रोहताश कुमार, सुरेंद्र, रविंद्र,, विनोद जांदू, प्रदीप, संदीप, महेंद्र सिंह, नरेश, सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, कृष्ण कुमार, रामस्वरूप, विक्रम, सुभाष ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने का ऐलान
ऐलानाबाद। किसान यूनियन हरियाणा इकाई ऐलनाबाद की एक आवश्यक मीटिंग आज किसान नेता प्रकाश सिहाग ममेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि अगर 18 जून तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती तो किसान यूनियन हरियाणा 18 जून को सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली का विरोध करेंगी और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसानों ने तहसील कार्यालय में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर किसानों ने हिसार घग्घर ड्रेन का कार्य शीघ्र पूरा करने, साल 2022 का बीमा क्लेम व बकाया मुआवजा राशि दिए जाने, बिजली के पेंडिंग पड़े कनेक्शनों को अति शीघ्र जारी करने और मिनी बैंकों में लगाए गए ब्याज को खत्म करने की मांग भी की। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, महावीर गोदारा, सुरजीत सिहाग, प्रितपाल गिल, हैप्पी चोटियां, प्रकाश बाना, गगन कुलार, अमरजीत बराड़, अमर सिंह, जगदीश स्वामी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ