नाथूसरी चौपटा में धरने के 40 वें दिन किसानों ने लिया बड़ा फैसला, ये 5 किसान बैठेंगें भूख हड़ताल पर,

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चौपटा में धरने के 40 वें दिन किसानों ने लिया बड़ा फैसला, ये 5 किसान बैठेंगें भूख हड़ताल पर,



बीमा क्लैम व मुआवजा को लेकर किसानों ने चौपटा तहसील कार्यालय प्रांगण में धरने के 40 वें दिन लिया कड़ा फैसला, मंगलवार से 5 किसान बैठेंगे आमरण अनशन पर


सिरसा न्यूज़ चोपटा प्लस ।  तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मांगों को लेकर सोमवार को धरने के 40वें दिन कड़ा फैसला लिया। धरनारत 5 किसान मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करेगें. जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत सिंह झाझड़ा व प्रदेश सचिव अमन बैनीवाल, नरेन्द्र सहारण, नंदलाल ढिल्लों और दीवान सहारण ने भूख हड़ताल शुरू आमरण अनशन शुरू करने का फैसला किया है. 


इनका कहना है की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना स्थल पर आमरण अनशन जारी रहेगा. इनका कहना है की किसानों की मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें कठोर फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है । किसान यहां पर 40 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री मुदार्बाद के नारे भी लगाए। 


इस मौके पर सुरजीत बेगू, जगदीश चाड़ीवाल, जगत पाल, संदीप कासनियां, सुंदर, नेशी औलख, भीम सिंह, मनीष, सोनू शक्कर मंदोरी, रोहताश कुमार, सुरेंद्र कासनिया, रविंद्र कासनिया,  हरविंदर सिंह, विनोद जांदू, प्रदीप पुनिया, संदीप, महेंद्र सिंह, नरेश, सुरेश कुमार, बलदेव सिंह, कृष्ण कुमार, रामस्वरूप, विक्रम, सुभाष ने कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जबकि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। 

किसानों की मांग 2022 का बीमा क्लैम व मुआवजा जारी किया जाए, सीएससी सेंटर के द्वारा रद्द हुए बीमे को बहाल करें, गेहूं व सरसों की समय पर खरीद व समय पर भुगतान किया जाए। हर साल बीमा व मुआवजा देने की निश्चित तिथि तय की जाए।

यह भी पढ़ें ---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ