‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 112वां दिन : गांव बणी की सरपंच नैना झोरड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ हुई इनेलो में शामिल, ‘

Advertisement

6/recent/ticker-posts

‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 112वां दिन : गांव बणी की सरपंच नैना झोरड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ हुई इनेलो में शामिल, ‘




सिरसा में पहुंची इनेलो की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब, लोगों के स्वागत और समर्थन से बेहद खुश नजर आए अभय चौटाला

युवा ही देश और प्रदेश में बड़ा बदलाव लाएंगे: अभय सिंह

कहा - सिरसा ने साथ और सहयोग करके मुझे दी है नई ताकत, युवा नेता गोकुल सेतिया की पीठ थपथपाई और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनेलो की सरकार आने पर गोकुल सेतिया एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे

पूरे प्रदेश में चल रही है परिवर्तन की लहर, इस बार न केवल लोकसभा सीट और पांचों विधानसभा की सीटें इनेलो जीतेगी बल्कि समूचे प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी


सिरसा, 22 जून।  इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा 112वें दिन सिरसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई। सालासर धाम मंदिर में माथा टेकने के बाद अभय चौटाला ने आज की पदयात्रा की शुरूआत की और यह यात्रा शहर के सभी बाजारों से गुजरी। आज जहां समूचा सिरसा उमड़ पड़ा तो वहीं लोगों के इस अपार स्नेह और समर्थन को देखते हुए अभय सिंह चौटाला बेहद खुश नजर आए। पूरे दावे के साथ अभय चौटाला ने कहा कि सिरसा के लोगों की इसी ताकत और सहयोग के आसरे अब ये साफ है कि इस बार न केवल लोकसभा सीट और पांचों विधानसभा की सीटें इनेलो के खाते में आएगी बल्कि समूचे प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी।

इनेलो नेता जनता भवन में एक विशाल जनसभा के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए। इस जनसभा के दौरान गोकुल सेतिया, पूर्व विधायक डा. सीताराम, कर्ण चौटाला, जिला प्रधान कशमीर सिंह करीवाला, सुनैना चौटाला व जसबीर सिंह जस्सा, विनोद दड़बी, गुरदयाल मेहता, जरनैल सिंह चंदी व गुरप्रीत सिंह गिल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सभा के दौरान गांव बणी की सरपंच नैना झोरड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ विधिवत तरीके से इनेलो में शामिल हुईं। इस यात्रा का जहां कई जगहों पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ तो वहीं भगवान परशुराम चौक पर ब्राह्मण सभा व युवा ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया व सभा के सदस्यों ने अभय सिंह चौटाला और गोकुल सेतिया पर फूल बरसाए। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान दयानंद शर्मा, सुशील शर्मा, रितेश जोशी व उनकी टीम और युवा ब्राह्मण सभा की ओर से रोहित वशिष्ट के टीम के सदस्य थे। कर्ण चौटाला ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


जनता भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि असल में देश की केंद्र और प्रदेश की गठबंधन सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले कई सालों से सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कह रहे हैं मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस कार्य में इतना विलम्ब क्यों है? उन्होंने कहा कि अभी हाल ही सिरसा में आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सिरसा में साढ़े 1500 करोड़ के प्रोजैक्ट चल रहे हैं जबकि सच्चाई ये है कि सिरसा जिला पिछले कई सालों से विकास की बाट जोह रहा है और यहां एक भी प्रोजैक्ट शुरू नहीं हुआ मगर अमित शाह और खट्टर सिवाय झूठ बोलने के और कुछ नहीं कर रहे। सिरसा यूं तो पिछले साढ़े 18 सालों से ही विकास के मामले में उपेक्षित है क्योंकि इससे पूर्व इनेलो की सरकार ने ही यहां चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, सामान्य अस्पताल इत्यादि सब कुछ दिया।
उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा में उपस्थित हजारों की भीड़ में युवाओं की संख्या कहीं अधिक है और ये युवा ही देश और प्रदेश में बड़ा बदलाव लाएंगे। अभय चौटाला ने युवा नेता गोकुल सेतिया की पीठ थपथपाते हुए उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इनेलो की सरकार आने पर गोकुल सेतिया एक बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर यहां से भाजपा-जजपा को न केवल सत्ता से बाहर कर देंगे बल्कि ये लोग हरियाणा से ही गायब हो जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि वे अब तक 54 विधानसभा व 13 जिलों में अपनी पदयात्रा लेकर जा चुके हैं और सभी हलकों व जिलों में भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभय चौटाला ने गांव बणी की सरपंच नैना झोरड़ के साथ गांव बणी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई अभद्रता के संदर्भ में कहा कि एक मुख्यमंत्री को ये शोभा नहीं देता और वे इस मामले को लेकर न केवल हाईकोर्ट जाएंगे बल्कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सरकार केवल मात्र कागजों में विकास दर्शा रही है मगर इनेलो हमेशा विकास की पक्षधर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ