नाथूसरी कलां के पूर्व सरपंच निहाल सिंह कासनिया ने पैतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए दान किए

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी कलां के पूर्व सरपंच निहाल सिंह कासनिया ने पैतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए दान किए

 


चौपटा। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के पैंतालिसा क्षेत्र में दान देने वालों की कमी नहीं है। क्षेत्र के लोग गौशालाओं, धर्मशालाओं व जरूरतमंदों की सेवा के लिए बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं इसी कड़ी में  नाथूसरी कलां के पूर्व सरपंच निहाल सिंह कासनिया ने पैतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि बालाजी सेवा समिति नाथुसरी चौपटा के पदाधिकारियों को भेंट की। गौरतलब है कि बालाजी सेवा समिति फतेहपुर दो जांटी धाम में पैतालिसा धर्मशाला मे सालासर यात्रियों के लिए पिछले 23 वर्षों से भंडारा व रहने की व्यवस्था कर रही है। 


यह जानकारी देते हुए समिति सदस्य हनुमान कासनियां ने बताया कि पैंतालिसा धर्मशाला के विकास के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए  समिति सदस्यों को सौंपे गए।  इस अवसर पर सरपंच रीटा कासनियां, समाजसेवी जगतपाल कासनियां, बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष बैनीवाल, राधा कृष्ण बैनीवाल, पूर्व प्राचार्य पालाराम कासनियां, गौतम कासनिया, हरि सिंह सहारण, हनुमान कासनिया, नंबरदार सोहनलाल श्योराण, सुरेंद्र शर्मा, अमर सिंह कासनिया, राजू डूडी, रायसिंह बादर,ओम प्रकाश बैनीवाल, संतलाल मिस्त्री, जयनारायण सहारण ,रामस्वरूप कासनिया, कुलदीप गहलोत सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।



 इस अवसर पर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सुभाष बैनीवाल व सभी पदाधिकारियों ने सरपंच निहाल सिंह कासनिया द्वारा धर्मशाला के लिए दान राशि देने पर आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ