चौपटा क्षेत्र में फिर उठने लगी डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग, Demand for degree college started raising again in Pantalisa area

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चौपटा क्षेत्र में फिर उठने लगी डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग, Demand for degree college started raising again in Pantalisa area


पैन्तालिसा क्षेत्र में फिर उठाने लगी डिग्री कॉलेज की मांग, युवाओं को कॉलेज जाने के लिए करना पड़ता है घंटों सफर,  उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को मजबूरन छोडनी पड़ती पढाई, इन गांवों के ग्रामीणों को हो रही परेशानी 

 

sirsa chopta plus :  राजस्थान की सीमा से सटे ऐलनाबाद हलके के  पैन्तालिसा क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से सेम की समस्या, नहरी पानी की कमी, गांवों मे बस सुविधा की कमी सहित  कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिनमे मुख्य रूप से उच्च शिक्षा के डिग्री कॉलेज न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों को मजबूरन पढाई छोडनी पड़ती है. हलके के  करीब 25 गांवों  के ग्रामीणों की  वर्षों से  डिग्री कॉलेज की मांग है । 


क्षेत्र में डिग्री कॉलेज न होने के कारण युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्र के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों से डिग्री कॉलेज करीब 40 किलोमीटर दूर सिरसा में है और घंटों सफर करके कॉलेज में जाना पड़ता है । कुछ गांव में तो बस सेवाओं की भी कमी है जिससे युवाओं की परेशानी और भी बढ़ जाती है । ऐसे में क्षेत्र में पिछले काफी वर्षों से डिग्री कॉलेज खोलने की मांग है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है । इसे लेकर जब हमने क्षेत्र के शिक्षाविदों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्तापरक तथा उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज होना बहुत जरूरी है । चौपटा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज न होने से युवक-युवतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । 


खासकर लड़कियां को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे आधी लड़कियां तो अपनी पढ़ाई चाहते हुए भी पूरी नहीं कर पाती है । लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोजना 35 से 40  किलोमीटर का सफर करना पड़ता है | 

अमर सिंह, भीम सिंह,  बंसीलाल, जगदीश, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह का कहना है की अच्छी गुणवत्तापरक तथा उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज होना बहुत जरूरी है । क्षेत्र में डिग्री कॉलेज न होने की वजह से 25 गांवों के भावी पीढ़ी को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । खासकर बेटियों को यातायात सेवाएं न होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे आधी बेटियाँ तो अपनी पढ़ाई चाहते हुए भी पूरी नहीं कर पाती है । मजबूरन वें पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है । 



सरकार से गुजारिश है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे से बेटियां आगे नहीं बढ़ सकती ।  सरकार को इस मांग पर गौर करते हुए क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का निर्माण करना चाहिए ताकि क्षेत्र के युवक युवतियां उच्च शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र सेवा में योगदान कर सकें ।



कागदाना, कुम्हारिया, खेडी, जसानिया, गुसाई याना, राजपुरा साहनी, गिगोरानी, नाथूसरी चौपटा, शाहपुरिया, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा नवाबाद, शक्कर मंदोरी, दड़बा कलां, रुपाणा, रामपुरा  ढिल्लों, हंजिरा, जोडीयां, तरकांवाली सहित 25 गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए परेशानी होती है.  

Demand for degree college started raising again in Pantalisa area, youths have to travel for hours to go to college, girls are forced to leave their studies for higher education, villagers of these villages are facing problems 




It is a request to the government that daughters cannot move forward with the slogan of Beti Bachao Beti Padhao. Considering this demand, the government should build a degree college in the area so that the young men and women of the area can contribute to the service of the nation by getting higher education.


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ