एनसीएम स्कूल कागदाना का दशवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत निशा कागदाना से 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व दामिनी कुम्हारिया ने 96 प्रतिशत अंक लेकर के दूसरा स्थान किया प्राप्त

Advertisement

6/recent/ticker-posts

एनसीएम स्कूल कागदाना का दशवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत निशा कागदाना से 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व दामिनी कुम्हारिया ने 96 प्रतिशत अंक लेकर के दूसरा स्थान किया प्राप्त



चौपटा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम में एनसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कागदाना के विद्यार्थियों का परीक्षा  परिणाम शत प्रतिशत रहा। 


परीक्षा में  निशा पुत्री राजेंद्र सिंह कागदाना से 97.4 प्रतिशत अंक लेकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया व दामिनी पुत्री  रामनाथ गांव कुम्हारिया से 96 प्रतिशत अंक लेकर के दूसरा स्थान प्राप्त किया । तथा अनशील पुत्र  सोनू कुमार गांव  कागदाना व संतोष पुत्री होशियार सिंह गांव देयड़ ने 95 प्रतिशत अंक लेकर के तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

 

यह जानकारी देते हुए प्राचार्य संजीव कुमार पुनिया ने बताया कि  90 प्रतिशत से ऊपर 18 विद्यार्थी रहे तथा 46 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर के मेरिट में रहे। शानदार परीक्षा परिणाम पर  स्कूल के प्राचार्य  संजीव कुमार, स्कूल निदेशक  सुभाष  जाखड़, स्कूल प्रबंधक निदेशक  राजेंद्र टोकसिया ने सभी बच्चों को व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया। 


प्राचार्य  संजीव पूनिया ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो व्यक्ति के संपूर्ण जीवन का विकास कर सकती है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति ने आए हुए सभी बच्चों और अध्यापकों का मिठाई खिलाकर के मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर  संत लाल, रामकुमार, सतवीर नांगल, रोहिताश कुमार, रिछपाल, रवि कुमार, बंसीलाल व अन्य अध्यापक मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ