दो भाईयों ने पूरे भारत में गाँव रामगढ़ का नाम किया रोशन, देश के सबसे बड़े पशु मेले में जीते पुरस्कार ....

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दो भाईयों ने पूरे भारत में गाँव रामगढ़ का नाम किया रोशन, देश के सबसे बड़े पशु मेले में जीते पुरस्कार ....

भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा मुजफरनगर, उत्तरप्रदेश में दिनांक 6 - 7 अप्रेल 2023 को पशु प्रदर्शनी और किसान मेले का आयोजन किया गया.

जिसमें हनुमानगढ़ जिले के रामगढ़ गांव के पशुपालक सुरेन्द्र कुमार और महावीर खिचड़ दोनों भाईयों की जोड़ी अपने पशुधन को लेकर मेले में पहुंचे और पुरे देश भर में अपने पशुधन की वजह से एक विशेष पहचान बनाई इसी पशु मेले में चार खिताब जीतने वाले पहले पशु पालक बने.


इस के लिए भारत सरकार के पशुपालन मंत्री श्री संजीव बाल्यान ने स्पेशल बधाई और आशीर्वाद दिया इस पशु मेले में देश के सभी राज्यों में से पशु प्रतियोगिता के लिए गाय, भेंस, भेड़, बकरी, घोड़े आदि सभी पशु आए, जिसमें से  सुरेन्द्र कुमार को देश के सर्वश्रेष्ठ बकरे (All India Goat Breed Champion) का खिताब भारत सरकार के पशुपालन मंत्री माननीय  संजीव जी बाल्यान द्वारा प्राप्त हुआ.


इसी मेले में इन्हे  दुम्बा भेड़ नर प्रतियोगिता में देशभर में तीसरा स्थान और स्वदेशी नस्ल के साड़ की श्रेणी में थारपारकर नस्ल के नंदू सांड को चौथा स्थान मिला | श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया की इस दो दिवसीय पशु मेले में देश के परिवहन मंत्री श्री नितिन गढ़गरी और भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री  गिरिराज सिंह जी ने भी सोजत नस्ल के शेरा बकरे और दुम्बा नस्ल के बिल्लू मेंढे की खूबियों को जाना और अपना आशीर्वाद दिया इसी तरह से मेले में प्रत्येक आंगनतुक के लिए शेरा बकरा एक चर्चा का विषय बना रहा और देखने वाले हज़ारों दर्शकों की भीड़ लगी रही.


इस सोजत नस्ल के शेरा बकरे को इस से पहले भी दो बार चैंपियन का अवार्ड हरियाणा के चरखी दादरी और मथुरा उत्तर प्रदेश में मिल चुके हैं सुरेन्द्र कुमार ने बताया की इस बकरे की कीमत भी 6 लाख रूपए तक अलग अलग मेलों में  लगी है जबकि इस बकरे को हम नस्ल सुधार और नस्ल संवर्द्धन के लिए काम में लेते है जिससे आने वाले समय में सोजत नस्ल के प्रति प्रत्येक पशुपालक तक ये नस्ल पहुंच सके.


सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि हम पिछले दो वर्षो से सोजत और दुम्बा नस्ल की भेड़ों के नस्ल संवर्द्धन और संरक्षण पर कार्य कर रहे हैं हमारे पास कुल 100 भेड़ और बकरियां हैं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ