दादा नेत नाहर सिंह मंदिर गिगोरानी में गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर गोगाजी की मूर्तियां स्थापित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दादा नेत नाहर सिंह मंदिर गिगोरानी में गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर गोगाजी की मूर्तियां स्थापित

 


मूर्ति स्थापना अवसर पर भजन कीर्तन व हवन यज्ञ का आयोजन

चोपटा। खंड के गांव गिगोरानी में दादा नेत नाहर सिंह मंदिर में गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर गोगाजी की मूर्तियां  स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर गाँव के सरपंच संदीप बैनीवाल ने सपरिवार मुख्य यजमान के तौर पर मूर्ति स्नान व पूजा अर्चना करवाई.  



ग्रामीणों ने मूर्ति स्नान, भजन कीर्तन व मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हवन यज्ञ मे गोभक्त पंडित राम तीर्थ शर्मा, पंडित बलराम शर्मा, सरपंच संदीप बैनीवाल सहित कई ग्रामीणों ने यज्ञ में आहूति डाली। यह जानकारी देते हुए सरपंच संदीप बैनीवाल ने बताया कि गांव गिगोरानी में नेत नाहर सिंह मंदिर सोमवार को जाहरवीर गोगा जी व गुरु गोरखनाथ की मूर्तियां स्थापित की गई। 



इस दौरान सबसे पहले गांव में गोरखनाथ  जाहरवीर गोगाजी की मूर्तियां की शोभायात्रा निकाली गई । महिलाओं ने मंगल गीत गाए और गोगामेड़ी में गो भगत पंडित राम तीर्थ शर्मा व् बलराम शास्त्री के सानिध्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 




इस कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में गांव के महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने बताया कि नेत नाहर जी के साथ साथ गुरु गोरखनाथ व  गोगा जी की पूजा अर्चना शुरू की गई । 



इस मौके पर भागु राम नागर, जगदीश नागर, संदीप, अभिषेक, नरेश कुमार, अवकाश बांदर, अंकित, सचिन, परमेश्वरी, धर्मा देवी, बिमला देवी, हरलाल, सरोज देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया।



फोटो। गांव गिगोरानी में दादा नेत नाहर सिंह मंदिर गिगोरानी में गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर गोगाजी की मूर्तियां स्थापित अवसर पर पूजन करते ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ